ChatGPT, Google को रिप्लेस कर देगा, ऐसा सोचना पूरी तरह से बिल्कुल सही है। Gmail के निर्माता पॉल बुचेट ने हाल ही में ट्विटर पर बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल अगले दो सालों के अंदर सर्च इंजन दिग्गज गूगल को खत्म कर सकता है।
Google का सबसे फायदेमंद एप्लिकेशन सर्च जल्द ही Open AI के टूल द्वारा रिप्लेस हो सकता है। नवंबर 2022 में लॉन्च होने के सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ChatGPT ने एक मिलियन से ज्यादा यूजर्स जोड़ लिए हैं। कठिन निबंध, मार्केटिंग पिच, कविता, चुटकुलों और कठिन एग्जाम के लिए क्वालिफाई करने की सुविधा के लिए एआई टूल को बड़े स्तर पर पसंद किया जा रहा है।
जीमेल के निर्माता पॉल बुचेट ने ट्वीट्स की एक सीरीज में लिखा है कि “Google पूरी तरह से खत्म होने से सिर्फ एक या दो साल दूर हो सकता है। एआई सर्च इंज रिजल्ट पेज को खत्म कर देगा, जहां से अधिकतर पैसा कमाया जाता है। भले ही वे एआई पर आ जाए, लेकिन वे अपने बिजनेस के सबसे कीमती हिस्से को खत्म किए बिना इसे पूरी तरह से ला नहीं सकते हैं।
मेरा ऐसा मानना है कि ब्राउजर के यूआरएल/सर्च बार को एआई के साथ जब बदल दिया जाएगा, तो उसका पूरा गेम ही बदल जाएगा। आने वाले समय में एआई एक बेहतर विकल्प बनकर उभरेगा। क्योंकि वो हर सवाल का हर किसी को सही जवाब दे पाएगा।”
Buccheit ने विस्तार से बताया कि ChatGPT सर्च इंजनों के लिए वही करेगा जो Google ने येलो पेजेस के लिए किया था और AI सर्च इंजन रिजल्ट पेज को खत्म कर देगा, जहां Google जैसे सर्च इंजन अधिकांश पैसा कमाते हैं। उन्होंने बताया कि भले ही Google जैसे सर्च इंजन ने OpenAI- बेस्ड AI मॉडल का अपना वर्जन बनाकर AI के साथ चलने की कोशिश की, लेकिन वे अपने बिजनेस के सबसे कीमत हिस्से को खत्म किए बिना इसे पूरी तरह से शुरू नहीं कर पाएंगे।
मिनेसोटा यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल के प्रोफेसर जोनाथन चोई और उनके को-ऑथर द्वारा पब्लिश एक व्हाइट पेपर के अनुसार, हाल ही में पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल के एक प्रोफेसर उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने MBA एग्जाम के साथ AI टूल की टेस्टिंग की। ChatGPT एग्जाम पास करने में सक्षम था। सिर्फ MBA एग्जाम ही नहीं, ChatGPT ने संवैधानिक कानून, टैक्स जैसे सवालों पर निबंध लिखकर एक अमेरिकी लॉ स्कूल में एग्जाम भी पास किया।
AI चैटबॉट ने कुल मिलाकर C+ स्कोर करने में कामयाबी हासिल की। Google अब 20 से ज्यादा AI प्रोडक्ट को शोकेस करने के लिए कमर कस रहा है। इसके साथ ही ChatGPT के अपने वर्जन के साथ आने की भी उम्मीद है
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.