Dream Bazar: कंगाल पाकिस्तान ने खोला मॉल, आधे घंटे में जनता ने सबकुछ लूट लिया

पाकिस्तान के आर्थिक हालात किसी से भी छुपे नहीं हैं. आए दिन उसे अपनी हरकतों के कारण दुनियाभर में शर्मिंदा होना पड़ता है. अब पाकिस्तान के कराची में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां एक मॉल Dream Bazar का उद्घाटन होने के आधे घंटे में पूरा शॉपिंग मॉल ही लूट लिया गया.

दरअसल, कराची में एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने करोड़ों खर्च कर ‘ड्रीम बाजार’ नाम से शॉपिंग मॉल बनाया. पाकिस्तान के पहले मेगा थ्रिफ्ट स्टोर के रूप में सोशल मीडिया पर मॉल का आक्रामक रूप से प्रचार किया गया था. लोगों को लुभाने के लिए मॉल प्रबंधन ने 50 पाकिस्तानी रुपये से कम कीमत पर सामान बेचने का वादा भी कर दिया.

भीड़ संभालने के कोई इंतजाम नहीं

मॉल का उद्घाटन होने के चंद मिनटों बाद ही लोगों ने दरवाजे तक तोड़ दिए. यहां अप्रत्याशित भीड़ को संभालने का कोई इंतजाम नहीं था. नतीजतन वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब वहां के दरवाजे बंद करने की कोशिश की गई, तो लाठी-डंडे लिए लोगों ने प्रवेश द्वार ही तोड़ दिया.

Dream Bazar को लेने के पड़ गए देने

उधर, मॉल प्रशासन ने लोगों के व्यवहार पर दुख जताते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग जब तक हालात को नहीं समझेंगे तब तक पाकिस्तान में सुधार की गुंजाइश नहीं है. मॉल के मार्केटिंग हेड अनस मलिक ने कहा कि हमने कराची के लोगों के फायदे के लिए यह स्टोर खोला था, लेकिन अराजकता का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें : दिमाग में था धमाकेदार आइडिया, आज कंपनी की कीमत 60 हजार करोड़ रुपए

आधे घंटे में ही पूरा मॉल लूट गए लोग

खबरों के मुताबिक यह सब सिर्फ आधे घंटे के अंदर हुआ। उन्होंने दोपहर 3 बजे दुकान खोली और 3:30 बजे तक सारा सामान चोरी हो चुका था. इस अफरात-तफरी के कारण कराची के जौहर और राबिया सिटी इलाकों में भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया. वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मॉल के अंदर हजारों लोग फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ सामान समेटने में लगे हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने कपड़े चुराते हुए वीडियो बनाए. पुलिस का कहना है कि उन्हें मॉल प्रबंधन ने पहले से सूचित नहीं किया गया था.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.