Coin Car Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ बाशिंदे ऐसे हैं जो अपने अजब गजब एक्सपेरिमेंट्स से इंटरनेट की जनता को हैरान कर देते हैं। हाल ही, एक बंदे ने ऐसा ही कारनामा किया।
उसने अपनी मारुति की स्विफ्ट डिजायर कार को फ्रंट से लेकर बैक तक और दोनों साइड से लेकर मिरर समेत पूरी कार को सिक्कों (Coin Car Viral Video) से ढक दिया। मतलब, गाड़ी की बॉडी पर सिक्के ही सिक्के चिपका दिए। यह सिक्के इस तरह से चिपकाए कि कार की असली बॉडी ही छिप गई। जिसने भी इस बंदे का एक्सपेरिमेंट देखा वह दंग रह गया।
लोग तो बोलने लगे कि लगता है भाई ने नेक्सॉन को टक्कर देने के लिए ये काम (Coin Car Viral Video) किया है। जबकि कुछ बोल रहे हैं कि अब गाड़ी की बॉडी मस्त मजबूत हो गई। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसको लेकर मजाकिया टिप्पणी भी की।
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर विशाल पारीक (vishal_experimentking) ने 9 अप्रैल को पोस्ट किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि सिक्कों वाली गाड़ी। इस इंस्टा रील को खबर लिखे जाने तक 17 लाख लाइक्स और 26 करोड़ ज्यादा व्यूज से मिल चुके हैं। हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है।
एक बंदे ने लिखा कि बुलेट प्रूफ। दूसरे ने कहा कि ये पैसे उर्फी को दे दो इससे भी कोई ड्रेस बना लेगी। इसी तरह से अन्य शख्स ने लिखा कि सड़क के भिखारी की कार। तो कुछ ने कहा कि भाई इसमें कितना टाइम लिखा। एक बंदे ने तो यहां तक कह दिया कि लगता है भाई कि किराना की दुकान होगी। वैसे आपकी इस पर क्या राय है? कॉमेंट में हमें जरूर बताइए।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.