Placeholder canvas

Coimbatore Tourism: घूमने के शौकीन हैं तो यहां जाइए, रहना, खाना, पार्किंग सब फ्री, 1 रुपया नहीं होगा खर्चा

Coimbatore Tourism: कोई भी व्यक्ति घूमने फिरने का कितना भी शौकीन क्यों ना हो उसकी एक प्रयास जरूर रहती है कि कम से कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा आनंद उठा सकें और अगर कहीं मौका मिले तो अपना पैसा जरूर बचाए। भारत में कई ऐसे स्थान मौजूद है जहां पर लोगों को बहुत ही कम दाम में बेहतर सुविधा दी जाती है लेकिन जानकारी के अभाव में वह इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं।

अगर आप कोयंबटूर जाने की प्लानिंग (Coimbatore Tourism) कर रहे हैं तो यहां ईशा फाउंडेशन (Isha Foundation Coimbatore) में जाकर रह सकते हैं। यह कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है और वहां रहने खाने का एक रुपया भी नहीं लगता है। यह लोगों के दिए गए दान से चलता है और आप चाहे तो इसमें दान भी दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने 49 की उम्र में दिखाए 20 वाले तेवर, 200 के स्ट्राइकरेट से खेली तूफानी पारी

Coimbatore Tourism: ये भी हैं दर्शनीय स्थल

अगर आप गंगा घाट जाकर वहां की शांति को महसूस कर सकते हैं। मंदिरों और आश्रमो में घूमकर (Coimbatore Tourism) अपना मन शांत करना चाहते हैं, जीवन को समझना चाहते हैं तो ऋषिकेश (Rishikesh) जा सकते हैं। यहां गीता भवन में आपको निशुल्क पूरी सुविधा मिल जायेगी।

हिमाचल प्रदेश में मणिकरण गुरुद्वारा साहिब (Gurudwara Sahib Manikaran) में आपको रहने खाने की अच्छी निशुल्क व्यवस्था दी जाती है। इसके अलावा अगर आपके पास वाहन है तो आप आसनी से उसे मुफ्त में पार्क (Coimbatore Tourism) भी कर सकते हैं। वहीं केरल में भी आनंद आश्रम (Anandashram Kerala) में रहने और तीन समय के भोजन की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है।