Placeholder canvas

मस्ती करने का नया पता, यहां 53 एकड़ में लीजिए बोटिंग का मज़ा,सिर्फ 10 रुपए लगेगा टिकट

त्रिलोकपुरी स्थित संजय झील के पानी को साफ करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने जल बोर्ड को जिम्मा सौंप दिया है। अब 53 एकड़ में फैली झील के पानी को जल बोर्ड साफ करेगा। डीडीए अधिकारियों के अनुसार झील साफ होने के बाद पार्क में सैर करने आ रहे लोगों के लिए बोटिंग शुरू की जाएगी। इसका शुल्क 10 रुपए से लेकर 30 रुपए तक समय के आधार पर लिया जाएगा.

उद्यान विभाग के सहायक निदेशक एस आर बिश्नोई ने बताया कि पार्क के अंदर करीब 53 एकड़ में फैली झील के पानी को साफ करने की प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही झील की सफाई शुरू हो जाएगी। सफाई के बाद झील किनारे फुटपाथ को डीडीए के सिविल विभाग की ओर से तैयार किया जाएगा।

झील के लिए कोंडली स्थित एसटीपी से पानी लिया जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण ने लगभग दो किलोमीटर अंडरग्राउंड पाइपलाइन डाली है। झील में साफ पानी का स्तर बढ़ते ही यहां सैर करने आ रहे लोगों के लिए बोटिंग शुरू करवा दी जाएगी। डीडीए को उम्मीद है कि इससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

 झील किनारे होगा सेल्फी प्वाइंट : 

उद्यान खंड-सात के अनुभागीय अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से काटरून स्टैचू तैयार किया जाएगा। साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा।