VIDEO: ब्रेड के नाम पर कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं ज़हर

ब्रेड का नाम आते ही सुबह की चाय याद आ जाती है। दैनिक उपयोग की सबसे पहली जरूरत का नाम है ब्रेड। देश में लगभग 50 फीसदी से अधिक लोग ब्रेड के साथ चाय खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सुबह के नाश्ते में ही आप जहर जैसी चीज का इस्तेमाल कर रहे हैं। जोकि आपकी सेहत के लिए काफी घातक है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में लोकेशन कुछ ऐसी है कि देखने में वह कारखाना ही नजर आ रहा है लेकिन ये कहना जल्दबाजी होगी ये ब्रेड का कारखाना है या फर्नीचर का, क्योंकि वीडियो में जगह जगह प्लाई बोर्ड दिखाई दे रहे हैं।

हां तो बात कर रहे थे ब्रेड में जहर की, वीडियो में देखिए एक प्लाई में बहुत सारी ब्रेड पड़ी हुई हैं काले कपड़े पहने हुए दो लोग बैठे हैं उनके हाथ में एक पेंट करने वाली मशीन है, वो एक ब्रेड उठाते हैं और उसमें कलर करके नीचे रख रहे हैं। आमतौर पर ये कलर वाली मशीन गाड़ियों के पेंट में इस्तेमाल की जाती है लेकिन यहां आपके सुबह के नाश्ते को खतरनाक केमिकल से कल किया जा रहा, आपकी ब्रेड पर जहर लगाया जा रहा है।

अब सोचिए जब ये मार्केट में बिक रही है तो सुबह कितने लोगों के यहां ये ब्रेड नाश्ते में यूज की जा रही होगी। आपकी सेहत के साथ खुला खिलवाड़ हो रहा है, इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा खबर के माध्यम से शेयर करिए और लोगों तक ये वीडियो पहुंचाइए ताकि आप बीमार बहुत बीमार होने से बच जाएं।

आम तौर पर डॉक्टर ब्रेड खाने से करते है मना

ब्रेकफास्ट में अगर आप रोजाना ब्रेड खाते हैं, तो इससे दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में आप नाश्ते में ब्रेड न खाएं। दरअसल, नाश्ते में ब्रेड का सेवन करने से शरीर में ब्लड क्लॉट का खतरा बढ़ता है, जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ने की संभावना होती है। इस स्थिति में दिल से जुड़ी बीमारी और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है

देखें वीडियो , किस तरह आपकी ब्रेड हो रही जहरीली

https://www.facebook.com/kishoredigital/videos/1835424350156747