Yuvraj 6 Sixes: क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बने हैं. लेकिन 17 साल पहले मैदान पर कुछ ऐसा जो आज भी याद कर लोग रोमांच से भर जाते है. 17 साल पहले भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने पहले टी-20 विश्वकप में एक ही ओवर में छह गेंद पर छह छक्के लगाकर सभी को हैरान कर दिया था.
17 साल बाद भी बुरा सपना मानते हैं ब्रॉड
इंग्लैंड के युवा गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए आज भी वो दिन किसी भयावह सपने से कम नहीं है. बता दें कि 2007 में टी-20 विश्वकप की शुरुआत हुई थी. इसके पहले ही एडिशन में यह बेहतरीन रिकॉर्ड बना था.
Yuvraj 6 Sixes: जब युवी ने जड़े 6 छक्के
इंग्लैंड की ओर से खेल रहे महज 21 वर्ष के युवा गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में युवी ने 6 छक्के जड़े थे और भारत ने इस विश्वकप में जीत दर्ज करके विश्व चैंपयिन का खिताब अपने नाम किया था.
17 साल बाद भी याद है
17 वर्ष पहले क्रिकेट के मैदान पर हुई इस घटना को जब भी स्टुअर्ट ब्रॉड याद करते हैं तो उनकी आंखों के सामने वह मंजर आ जाता है. एक मैच के दौरान जब स्टुअर्ट ब्रॉड से कमेंट्री के दौरान इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प बात कही.
कभी नहीं देखा वो वीडियो
स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि मैं उस मैच को कभी नहीं भूला, मैंने उस मैच के वीडियो को कभी भी नहीं देखा. जिस तरह से ब्रॉड ने यह बात कही, वह दर्शाती है कि स्टुअर्ट ब्रॉड के करियर में यह सबसे भयावह पल था. जिस तरह से युवराज सिंह ने उनकी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ी थी, वह उसे दोबारा देखने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं.
Yuvraj 6 Sixes: बच गया, नहीं तो होते 7 छक्के
हालांकि युवराज सिंह ने ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे, लेकिन इसके बाद भी ब्रॉड को एक बात का सुकून है कि शुक्र है कि अंपायर से एक चूक हुई और मैंने एक गेंद नो बॉल डाली थी और उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया नहीं तो उस दिन एक ओवर में 7 छक्के भी लग सकते थे.
कमेंट्री के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि मैंने कभी भी दोबारा उस वीडियो को नहीं देखा. लेकिन मैं इस बात को जरूर स्वीकार करना चाहता हूं कि मैं सौभाग्यशाली था, उस दिन बच गया, वरना उस दिन एक ओवर में 7 छक्के भी हो सकते थे. इस बात को अब 17 साल हो गए हैं, मैंने उस वीडियो को कभी भी नहीं देखा.
ऑस्ट्रेलिया की भी लगाई थी क्लास
बता दें कि इस ऐतिहासिक मैच में भारत ने इंग्लैंड को 18 रन से हरा दिया था. इस मैच के बाद युवराज सिंह का तूफानी अंदाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी देखने को मिला. सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में युवराज सिंह ने 30 गेंदों पर 70 रनों की आतिशी पारी खेली थी.