Placeholder canvas

WTC Final Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे ने कमैबक पर किया कमाल, रिकॉर्डतोड़ पारी से टीम इंडिया की बचाई लाज

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कमाल का खेल दिखाया है। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया (Team India) की पहली पारी में 89 रन बनाए। रहाणे ने 129 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक सिक्स लगाया।

अजिंक्य रहाणे (WTC Final Ajinkya Rahane) की शानदार पारी के चलते भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनाए, जिसके चलते वह फॉलोऑन बचाने में भी कामयाब रही। चूंकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 469 रन बनाए थे, जिसके चलते उसे 173 रनों की लीड हासिल हुई।

35 साल के अजिंक्य रहाणे (WTC Final Ajinkya Rahane) ने 89 रनों की पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। रहाणे से पहले कोई भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया था। हालांकि रहाणे के आउट होने के कुछ देर बाद शार्दुल ठाकुर ने भी फिफ्टी (51 रन) बनाई।

यह भी पढ़ें: WTC Final में टीम इंडिया की हालत पतली, दो दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया की मुट्ठी में मैच

अजिंक्य रहाणे ने अपने 5 हजार रन भी पूरे किए

रहाणे जब क्रीज पर बैटिंग करने आए थे तो भारत का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन था। रहाणे ने पहले रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। बाद में रहाणे को शार्दुल का भी बखूबी साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की। रहाणे इस पारी के दौरान लकी भी साबित हुए। रहाणे जब 17 रनों पर थे, तब कमिंस की गेंद पर उन्हें अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था। हालांकि कमिंस की वह गेंद नो-बॉल रही और रहाणे आउट होने से बच गए।

रहाणे ने इस शानदार पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 5 हजार रन भी पूरे कर लिए। रहाणे ऐसा करने वाले सिर्फ 13वें भारतीय प्लेयर हैं। रहाणे से पहले कपिल देव (5248), गुंडप्पा विश्वनाथ (6080), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215), दिलीप वेंगसरकर (6868), चेतेश्वर पुजारा (7168*), सौरव गांगुली (7212), विराट कोहली (8430*), वीरेंद्र सहवाग (8503), वीवीएस लक्ष्मण (8781), सुनील गावस्कर (10122), राहुल द्रविड़ (13265) और सचिन तेंदुलकर (15921) ये खास उपलब्धि हासिल कर चुके थे।

रहाणे ने 15 महीने बाद की थी वापसी

अजिंक्य रहाणे 15 महीने के बाद टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबला खेलने उतरे थे। रहाणे इस फाइनल मैच से पहले भारत के लिए आखिरी बार साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले थे। उस दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद रहाणे की टीम से छुट्टी हो गई थी। साथ ही बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से भी हटा दिया था। बाद में रहाणे ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बलबूते टीम इंडिया में वापसी की। रहाणे ने आईपीएल 2023 में कुल 14 मैचों में 172। 48 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए थे।

अजिंक्य रहाणे का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

  • 83 टेस्ट, 5020 रन, 38.91 औसत, 12 शतक और 26 फिफ्टी
  • 90 वनडे, 2962 रन, 35.26 औसत, 3 शतक और 24 फिफ्टी
  • 20 टी-20, 375 रन, 20.83 औसत, 1 अर्धशतक