‘वर्ल्ड चैम्पियन’ बन सकते थे ये तीन कप्तान, मौका गंवाकर बन गए क्रिकेट के सबसे अनलकी कप्तान

इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे कप्तान हुए, जिन्होंने अपने कार्यकाल में टीम को वर्ल्ड चैम्पियन बनाया। पिछले कुछ दशकों में हमने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, भारत के एमएस धोनी और पाकिस्तान के ‘इमरान खान’ जैसे कई सफल कप्तानों को देखा है। रिकी पोंटिंग इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।

वहीं, कैप्टन कूल एमएस धोनी ने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में भारत को चैम्पियन बनाया है। इस बीच कुछ कप्तान ऐसे भी रहे, जो लंबे समय तक अपनी टीम की कप्तानी करने के बाद भी इंटरनेशनल क्रिकेट में उतने सफल नहीं हो पाए। हम आपको इंटरनेशनल क्रिकेट के तीन बदकिस्मत कप्तानों (Unlucky Captains) के बारे में यहाँ बता रहे हैं।

  1. महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को साल 2006 में आईसीसी ने बेस्ट इंटरनेशनल कैप्टन ऑफ़ द ईयर के सम्मान से नवाजा था। जरवर्धने की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने आईसीसी विश्व कप 2007 में के फाइनल में पहुंचने के बाद रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों हार गई।

इसके बाद, श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने टीम में नेतृत्व में फेरबदल करने का फैसला किया है और विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा को टीम की कप्तानी सौंपी गई। वहीं, साल 2011 वर्ल्ड कप में उन्होंने वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के उप-कप्तानी पद (Unlucky Captains) से इस्तीफा दिया।

  1. इंजमाम उल हक

इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) पाकिस्तान के इकलौते कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में साल 2007 के टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा। वह अपने सबसे बड़े समर्थक कोच बॉब वूल्मर की रहस्यमयी मौत के बाद से ही असुरक्षित स्थिति में फंसे हुए थे।

ygg

भारत-पाक फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की हार के बाद पीसीबी ने उनके हाथों से कप्तानी छीन ली। उन्हें टीम की कप्तानी के लिए और मौके नहीं दिए गए। पीसीबी ने इंजमाम उल हक़ के बाद टीम के ही अनुभवी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान का अगला कप्तान नियुक्त किया।

  1. केन विलियमसन

साल 2019 क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की एक गलती कोई नहीं भूल सकता है। केन विलियमसन कीवी टीम की अगुवाई कर रहे थे और यह दूसरी बार था जब विश्व कप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड खेल रही थी।

unn

सुपर ओवर के टाई के बाद बाउंड्री के आधार पर परिणाम घोषित किया गया और इंग्लैंड ने ट्राफी जीत ली क्योंकि उनके बल्लेबाजों ने अधिक बाउंड्री लगाई थी। वहीं, साल 2021 के ICC T20 विश्व कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी। ऐसे में, केन विलियमसन की बदकिस्मती (Unlucky Captains) के कारण न्यूजीलैंड ने दोनों मौके गंवा दिए।