Placeholder canvas

Team India तीनों फॉर्मेट में नंबर वन, Rohit Sharma ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

भारतीय टीम (Team India) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इतिहास रच दिया है। वह तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बन गई है और एक ही समय में ऐसा करने वाले रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

टीम इंडिया (Team India) टी-20 में पहले ही नंबर वन रैंकिंग हासिल कर चुकी थी, जबकि न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान मेहमान टीम को हराते हुए आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर वन की पोजिशन हासिल की थी। इसके बाद नागपुर में ऑस्ट्रेलिया टीम को पारी और 132 रनों से हराते हुए टेस्ट में भी टॉप पोजिशन हासिल कर ली।

रोचक बात यह है कि न्यूजीलैंड को हराया तो न्यूजीलैंड वनडे में नंबर वन थी और अब ऑस्ट्रेलिया को हराया तो वह भी नंबर वन टेस्ट टीम थी। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है, जबकि टीम इंडिया (Team India) 115 अंकों के साथ नंबर वन है। वहीं, इंग्लैंड (106) तीसरे, न्यूजीलैंड (100) चौथे और साउथ अफ्रीका (85) 5वें नंबर पर है।

स्टिंग कांड के दौरान खुशखबरी

टीम इंडिया के लिए आईसीसी की रैंकिंग बड़ी खुशखबरी है। यह उस समय आई है, जब टीम चीफ सिलेकटर चेतन शर्मा के सनसनीखेज खुलासों के बाद से फैंस के निशाने पर है।

वनडे रैकिंग में टॉप-5 में कौन

वनडे रैंकिंग की बात करें तो भारत (114) पहले, ऑस्ट्रेलिया यहां भी दूसरे नंबर पर है। उसके 112 पॉइंट्स हैं, जबकि न्यूजीलैंड (111) तीसरे, इंग्लैंड (111) चौथे और पाकिस्तान (106) 5वें नंबर पर है।

टी-20 में टॉप-5 टीमें कौन?

टी-20 रैंकिंग में भारत 267 अंकों के साथ पहले नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड 266 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान (258) तीसरे, साउथ अफ्रीका (256) और न्यूजीलैंड (252) क्रमश: चौथे और 5वें नंबर पर है।

भारत और भारतीय खिलाड़ी कहां-कहां नंबर वन हैं

  • नंबर-1 टेस्ट टीम – टीम इंडिया
  • नंबर-1 T20I टीम – टीम इंडिया
  • नंबर-1 ODI टीम – टीम इंडिया
  • नंबर-1 T20 बैटर – सूर्यकुमार यादव
  • नंबर-1 ODI बॉलर – मोहम्मद सिराज
  • नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा