Team India New Jersey: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे के लिए एक भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च की. यह जर्सी एडिडास द्वारा बनाई गई है और इसके कंधे के स्ट्रैप पर तिरंगा डिज़ाइन किया गया है.

BCCI सचिव जय शाह और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में टीम इंडिया की नई ड्रेस लॉन्च की.

Team India New Jersey: हरमनप्रीत का खास पल

इवेंट में हरमनप्रीत कौर ने अपने नाम की जर्सी पहनी, जिसके पीछे उनका नंबर 23 लिखा हुआ था. उन्होंने नई वनडे जर्सी पर सिग्नेचर किए और नए डिज़ाइन पर अपना ओपीनियन दिया. BCCI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जर्सी लांच की वीडियो डाली है.

इस वीडियो में हरमनप्रीत कौर ने कहा, “आज नई जर्सी का लॉन्च करना सम्मान की बात है. मुझे बहुत खुशी है कि हम वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ इसे पहनने वाले पहले खिलाड़ी हैं.” उन्होंने कहा, “असल में मैं बहुत खुश हूं, मुझे इसका लुक पसंद आया, नए रंग इसे सुंदर बना रहे हैं.”

खास रहा अनुभव

हरमनप्रीत ने कहा, “जर्सी पहनना हमेशा किसी के लिए भी एक खास पल होता है. इसे पहनने के लिए बहुत मेहनत लगती है, इसलिए उम्मीद है कि भारतीय फैंस इस jersey को पहनकर गर्व महसूस करेंगे.” बता दें कि हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम नई जर्सी पहनने वाली पहली टीम होगी. भारत 5 दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा.

पहली बार कब दिखेगी नई जर्सी

इसके बाद, 15 दिसंबर से नई मुंबई में शुरू होने वाली छह मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज में वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा. हरमनप्रीत ने कहा की कि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार Team India New Jersey पहनेंगे. इसलिए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी बार पिछली जर्सी पहनेगी. वहीं मेन्स टीम 6 फरवरी से नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में नई जर्सी पहनेगी.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.