Placeholder canvas

इतिहास रचने से चूक गई टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया

क्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।पहले टी20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया।

साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ ये सबसे बड़ा सफल रन चेज है। साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 31 गेंद में 64 रन बनाए, जबकि डूसन ने 46 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिला।

ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम था, क्योंकि टीम इंडिया अगर ये मैच जीत जाती है तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाता। भारत की टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम होती, जिसने लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते होते।

इससे पहले भारत को ओपनर ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी।ऋतुराज गायकवाड़ 23 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन ने 48 गेंदों में 76 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 36 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पंत 29 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। साउथ अफ्रीका की ओर से पार्नेल, महाराज, नार्खिया और प्रीटोरियस को एक-एक विकेट मिला।