IND vs AUS T20 World Cup Mohammed Shami
IND vs AUS T20 World Cup Mohammed Shami

IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले वार्मअप मैच (T20 World Cup Warm Up match) में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है। मुकाबले के आखिरी ओवर में कंगारू टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। इस ओवर में एक विकेट रनआउट भी हुआ। इस मुकाबले में शमी को पूरे मैच में मौका नहीं दिया गया था।

मगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच (IND vs AUS T20 World Cup) का आखिरी ओवर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से ही कराया और आते ही इस गेंदबाज ने पूरी बाजी ही पलट दी। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 187 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी, लेकिन आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी।

अंतिम ओवर का रोमांच

1 साल बाद मैदान पर वापसी करने वाले शमी मैच में छा गए। उन्होंने पहले और मैच के आखिरी ओवर की 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट झटके। इस ओवर से पहले ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीतते दिख रहा था, लेकिन शमी ने बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्हीं की तरह यॉर्कर डालते हुए कमाल कर दिया।

यह भी पढ़ें: Ind vs Aus Warm Up Match, T20 World Cup: रोमांचक मैच में शमी ने दिलाई टीम इंडिया को जीत, ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंतिम ओवर कैसा रहा?

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। लेकिन यहां शमी ने शानदार गेंदबाजी करके महफिल लूट ली और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीनकर इंडिया को झोली में डाल दी। नीचे जानते हैं अंतिम ओवर में क्या -क्या हुआ…

  1. पहली गेंद शमी ने लो फुल-टॉस डाली और इस बॉल पर कमिंस ने 2 रन लिए।
  2. दूसरी गेंद शमी ने यॉर्कर डाली और इस गेंद पर भी उन्होंने 2 रन लिए।
  3. अब बारी थी तीसरी गेंद की। ये अहम गेंद थी क्योंकि बल्लेबाज बड़े शॉट की तलाश में था, ऐसा हुआ भी। पैट कमिंस ने छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन तीसरी बॉल पर शमी ने पैट कमिंस को कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया।
  4. इसके बाद चौथी गेंद पर शमी ने एश्टन एगर को रन आउट किया।
  5. पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने जोश इंग्लिश को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया।
  6. आखिरी गेंद भी मोहम्मद शमी ने कमाल फेंकी। उन्होंने केन रिचर्डसन को भी बोल्ड कर भारत को जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें: Diwali Gift: मालिक हो तो ऐसा, दिवाली पर कर्मचारियों को बांटी कार-बाइक, बोला- मेरा स्टाफ मेरा परिवार

https://twitter.com/aamir28_/status/1581912509648633856

यह भी पढ़ें: बंपर ऑफर! सिर्फ 7000 की EMI में आपकी हो सकती सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल

ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए मुकाबले (IND vs AUS T20 World Cup) में भारत ने 186 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और ऑस्ट्रेलिया को 180 के स्कोर पर ही समेट दिया। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए। उन्होंने 33 बॉल में 57 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 33 बॉल में 51 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 151.51 का रहा।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.