Placeholder canvas

सिक्सर किंग बनेंगे Surya kumar Yadav! ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज को कूटा, तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

Ind vs Aus 3rd T20: टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका भले ही देरी से मिला लेकिन वो बेहद कम समय में ही बड़ा नाम हासिल करते जा रहे हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर वो कई नए रिकॉर्ड कायम करते जा रहे हैं।

रविवार को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले (Ind vs Aus 3rd T20) में सूर्यकुमार (Surya kumar Yadav) ने 36 गेंद में 69 रन की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया को एक गेंद और 6 विकेट शेष रहते जीत मिली।

29 पारियों में पूरा किया छक्कों का पचासा

अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) ने 5 चौके और 5 छक्के भी जड़े। इसी के साथ वो युवराज सिंह को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज गति से 50 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। सूर्या इस मुकाम पर करियर का 29वां मैच खेलते हुए पहुंचे जबकि युवराज सिंह ने अपने 31वें मैच में इस मुकाम को हासिल किया था। वहीं केएल राहुल भी करियर के 31वें मुकाबले छक्कों का पचासा जड़ने में सफल हुए थे।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने की रिकॉर्ड्स की बरसात, कोच द्रविड़ समेत वॉर्नर को भी पीछे छोड़ा

एक पारी में 5 या उससे ज्यादा छक्के

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच या उससे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में सूर्यकुमार तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार ने अपने 29 मैच के करियर में एक पारी में पांच या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा चौथी बार किया। हालांकि केएल राहुल और विराट कोहली भी 4-4 बार ऐसा कर चुके हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने सूर्यकुमार की तुलना में कहीं अधिक मैच खेले हैं।

हिटमैन है इस मामले में पहले पायदान पर

एक पारी में पांच या उससे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पहले पायदान पर हिटमैन रोहित शर्मा हैं। उन्होंने ऐसा इंटरनेशनल टी20 में 11 बार किया है। वहीं दूसरे पायदान पर काबिज युवराज सिंह ऐसा पांच बार अपने करियर में कर सके थे। ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब ‘स्काई’ युवराज को पछाड़र दूसरे पायदान पर हो जाएंगे।