Placeholder canvas

बांग्लादेश के खिलाफ ऋचा घोष की तूफानी पारी, 12 गेंद में बनाए 66 रन, जड़े 9 छक्के, 3 चौके

ऋचा घोष के आक्रामक अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 52 रन से हरा दिया। भारतीय टीम के 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी।

 

 

भारत के लिए देविका वैद्य (21 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहीं जबकि राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, राधा यादव और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए। बांग्लादेश की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना (40) और सलामी बल्लेबाज मुर्शीदा खातून (32) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने 16 अतिरिक्त रन दिये।

भारत ने इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में 35 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम की सदस्य रहीं ऋचा (नाबाद 91) और जेमिमा रोड्रिग्ज (41) ने चौथे विकेट के लिए 92 रन की तेजतर्रार साझेदारी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 183 रन तक पहुंचाया। ऋचा ने 56 गेंद की अपनी पारी के दौरान नौ छक्के और तीन चौके मारे। यानी सिर्फ 12 गेंदों पर ही उन्होंने 66 रन ठोक दिये।

जेमिमा ने उनका पूरा साथ निभाया और 27 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का जड़ा। पूजा वस्त्रकार ने अंत में चार गेंद में दो छक्कों से नाबाद 13 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अख्तर ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। टीम इंडिया ने आखिरी दो ओवर में 46 रन ठोके थे। इसमें 7 छक्के शामिल थे।

भारतीय टीम 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी। 2020 में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी। इस बार टीम को जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा है।