Placeholder canvas

इंग्लैंड में शान से लहराएगा तिरंगा, Mukesh Ambani 381 अरब में खरीदेंगे फिरंगियों का लिवरपूल FC

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल क्लब में से एक लिवरपूल (Liverpool FC) को जल्द नया मालिक मिल सकता है। खबरों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लिवरपूल को खरीद सकते हैं।

द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक लिवरपूल (Liverpool FC) के मालिकाना हक रखने वाली फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप ने क्लब को सेल के लिए रखा है। बता दें FSG ने इस क्लब की कीमत 4 बिलियन पाउंड यानि 381 अरब रुपये रखी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिवरपूल क्लब (Liverpool FC) के बारे में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) पता कर चुके हैं और वो इसे खरीदने के इच्छुक बताए जा रहे हैं। बता दें मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं, वो इस मामले में 8वें नंबर पर हैं।

आपको बता दें रिलायंस ने 12 साल पहले भी लिवरपूल क्लब में साझेदारी खरीदने की इच्छा जताई थी। उस वक्त रिलायंस और सहारा ग्रुप मिलकर लिवरपूल खरीदना चाहते थे लेकिन अब रिलायंस अकेले ही इसकी मालिक बन सकती है।

यह भी पढ़ें: TATA Tiago NRG CNG: टाटा की नई सीएनजी कार बढ़ाएगी WagonR-Celerio की टेंशन! लुक-फीचर्स सब धांसू

रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अंबानी (Mukesh Ambani) ने क्लब के बारे में जानकारी ली है। ‘फोर्ब्स’ की रेटिंग में दुनिया के आठवें सबसे रईस अंबानी के मुंबई मुख्यालय और कंपनी से जुड़े लोग इसकी पुष्टि नहीं कर सके।

एफएसजी के बयान के अनुसार, ‘‘एफएसजी को लिवरपूल में शेयरधारक बनने के लिये तीसरे पक्षों से दिलचस्पी मिली है। एफएसजी पहले ही कह चुका है कि सही शर्तों के अंतर्गत ही हम नये शेयरधारकों पर विचार करेंगे कि यह लिवरपूल के हित में होगा या नहीं। ’’

एफएसजी के अंतर्गत जर्गेन क्लोप की टीम को काफी सफलता मिली है जिसमें पिछले कुछ वर्षों में प्रीमियर लीग खिताब, चैम्पियंस लीग, एफए कप, काराबाओ कप और यूरोपीय सुपर कप जीतना शामिल है।

बता दें रिलायंस ग्रुप का खेल में विशेष ध्यान रहा है। भारत में खेली जाने वाली इंडियन सुपर लीग भी यही ग्रुप चलाता है। क्रिकेट में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस भी रिलायंस ग्रुप की है।