MI vs GT Rashid Khan

Rashid Khan: आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (IPL 2023 MI vs GT) के बीच खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला मुंबई ने 27 रन से जीता।

मैच में रोहित शर्मा की मुंबई टीम (IPL 2023 MI vs GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। जवाब में हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने एक समय 13।2 ओवर में 103 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन, इसके बाद लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया कि लगा कि हारी बाजी पलट जाएगी। पर ऐसा नहीं हो पाया। मुंबई ने आखिर में मैच 27 रन से जीता। लेकिन, सबका दिल राशिद ले उड़े।

राशिद खान (Rashid Khan) ने 219 रन के टारगेट का पीछा करते हुए महज 32 गेंद में 79 रन ठोके। वो तो दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला, वर्ना मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। नंबर-8 पर बैटिंग के लिए उतरे राशिद ने वानखेड़े स्टेडियम में चौके-छक्कों की ऐसी बरसात कि हर कोई दंग रह गया। राशिद ने अपनी पारी में एक-दो नहीं, पूरे 10 छक्के उड़ाए। उनके 79 रन आईपीएल में नंबर 8 या उससे नीचे बैटिंग के लिए उतरे बल्लेबाजों में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले पैट कमिंस ने 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई में ही नाबाद 66 रन ठोके थे।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 MI vs GT: राशिद खान की तूफानी पारी गई बेकार, मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हराया

राशिद ने 10 छक्के मारे

राशिद खान (Rashid Khan) ने 21 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। राशिद खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 छक्के मारे। वो किसी एक आईपीएल पारी में गुजरात के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बैटर बने। इससे पहले, शुभमन गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2023 में ही एक मैच में 7 छक्के उड़ाए थे।

इतना ही नहीं, राशिद ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो रन चेज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बैटर्स में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। राशिद से पहले दो बल्लेबाजों एडम गिलक्रिस्ट, कायरान पोलार्ड ने भी रन चेज में 10-10 छक्के लगाए थे। सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम है। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2008 में 11 छक्के उड़ाए थे।

https://youtu.be/N5ZbOzLZM1o

राशिद ने एक पारी से कई रिकॉर्ड बनाए

राशिद खान ने नाबाद 79 रन की पारी के दौरान अल्जारी जोसेफ के साथ 9वें विकेट के लिए नाबाद 88 रन की पार्टनरशिप की। ये मेंस टी20 क्रिकेट में 9वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले, बेल्जियम के साबिर और सकलैन अली ने ऑस्ट्रिया के खिलाफ 2021 में 9वें विकेट के लिए 132 रन जोड़े थे।

राशिद ने मैच में सिर्फ नाबाद 79 रन ही नहीं ठोके, बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था और 4 विकेट झटके थे। किसी आईपीएल मैच में 4 या उससे अधिक विकेट लेने के बाद राशिद के 79 रन से अधिक रन बनाने का कारनामा सिर्फ एक बार हुआ है और ऐसा युवराज सिंह ने किया है। उन्होंने 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया था। तब युवी ने 4 विकेट लेने के साथ ही 83 रन बनाए थे।

राशिद खान ने टी20 में पूरे किए 550 विकेट

राशिद खान ने मुंबई के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और अपने स्पेल के 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने इस मैच में इशान किशन, रोहित शर्मा, नेहल वढेरा और टिम डेविड को आउट किया। इन चार विकेट की मदद से राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में अपने 550 विकेट भी सिर्फ 24 साल की उम्र में पूरे कर लिए। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अब तक खेले 403 मैचों में 551 विकेट लिए हैं। वो इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं जबकि पहले नंबर पर डीजे ब्रावो हैं जिनके नाम पर 615 विकेट दर्ज हैं।

सचिन कुमार गौतम, Newzbulletin.in में बतौर न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। मूल रूप से दिल्ली-NCR से ताल्लुक रखते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उन्हें 8 साल से अधिक का अनुभव है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम किया है। किताबों और ऐतिहासिक चीजों में दिलचस्पी है। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सचिन गौतम को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।