Placeholder canvas

IPL 22 की पहली हैट्रिक चहल के नाम, Video देखें कैसे चहल का 17वां ओवर KKR के लिए बना खतरा

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम एक करीबी मुकाबले में 7 रनों से जीत चुकी है l कोलकाता नाइट राइडर्स 19.4 ओवरों में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है l उमेश यादव के रूप में टीम का आखिरी विकेट गिरा l

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाएं l उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए l वही ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाए l

हालांकि इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और कोलकाता के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए l राजस्थान के लिए गेंदबाजी में हीरो बनकर उभरे लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल l उन्होंने इस मैच में कुल 5 विकेट चटकाए जिसमें से एक हैट्रिक भी शामिल है l

यूज़वेंद्र चहल पारी का 17 वां और अपना आखिरी ओवर लेकर वेंकटेश अय्यर के सामने आए l ओवर की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बल्लेबाज स्टंप आउट हो गए l इसके बाद इस ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर भी चहल को विकेट मिला, जिससे उन्होंने अपने हैट्रिक को पूरा किया l

चाहल की हैट्रिक में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज कप्तान श्रेयस अय्यर थे l इसके बाद शिवम मावी बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, जिन्होंने छक्का मारने का प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया l आखिरी विकेट के रूप में पैट कमिंस आउट हुए, जिन्होंने मुंबई के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच को पलट कर रख दिया था l

आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 21वें गेंदबाज बने 


चहल आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 21वें और राजस्थान रॉयल्स के पांचवें गेंदबाज हैं। उनसे पहले अजीत चंदीला, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन और श्रेयस गोपाल आईपीएल में राजस्थान की टीम के लिए हैट्रिक ले चुके है। चहल के अलावा लक्ष्मीपति बालाजी, अमित मिश्रा, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, अजील चंदेला, प्रवीण तांबे, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल और हर्षल पटेल ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जोकि आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं। मिश्रा ने सबसे ज्यादा तीन बार यह कारनामा किया है। 

वीडियो देखें-