Placeholder canvas

IPL 2024 GT vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में जीता पंजाब, शशांक सिंह ने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत

IPL 2024 GT vs PBKS: सांस थाम देने वाले रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली। पंजाब की इस जीत के हीरो अनकैप्ड शशांक सिंह रहे, जिन्होंने छठे नंबर पर आकर 29 गेंद में 61 रन की नाबाद पारी खेली।

200 रन के चैलेंजिंग टोटल के सामने एक वक्त सिर्फ 111 रन पर पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। सारे दिग्गज डगआउट में बैठे हुए थे। यहां से शशांक सिंह ने साहसिक पारी खेलते हुए पंजाब किंग्स को हैरतंगेज जीत दिला दी।

शशांक सिंह ने पांचवें विकेट के लिए सिकंदर रजा के साथ 22 गेंद में 41, छठे विकेट के लिए जितेंद्र शर्मा के साथ 19 गेंद में 39 और इम्पैक्ट डेब्यूटेंट आशुतोष शर्मा के साथ सातवें विकेट के लिए 22 गेंद में 43 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की। पंजाब किंग्स की यह चार मैच में दूसरी जीत है तो गुजरात टाइटंस की चार मैच में दूसरी हार।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 RCB vs LSG: डिकॉक, पूरन और मयंक यादव ने दिलाई लखनऊ को जीत, बैंगलोर को मिली तीसरी हार

IPL 2024 GT vs PBKS: ऑक्शन में पंजाब ने शशांक को गलती से खरीदा था

जी हां! आज मैच में जिस शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स की लाज बचाई, इस सीजन के लिए पिछले साल हुई नीलामी में उसे बेइज्जती झेलनी पड़ी था। पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने ये कहकर शशांक सिंह को अपनी टीम में जोड़ने से इनकार कर दिया था कि वह तो इसी नाम के किसी दूसरे प्लेयर से धोखा खा गए। टीम 19 साल वाले शशांक को खरीदना चाहती थी, लेकिन खरीद लिया 32 साल वाले शशांक सिंह को। मगर अब जिस अंदाज में उनका बल्ला चल रहा है टीम मैनेजमेंट को अपनी गलती पर अब ज़रा भी दुख नहीं होगा।

IPL 2024 GT vs PBKS: बेकार गई शुभमन गिल की 89 रन की पारी

अपने होमग्राउंड यानी दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस गंवाकर गुजरात टाइटंस ने 199 रन का मजबूत टोटल खड़ा किया था। शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 48 गेंद में चार छक्के और छह चौके की मदद से नाबाद 89 रन की पारी खेली थी।

वह सीजन के पहले शतक से सिर्फ दो शॉट से चूक गए थे। उन्होंने साई सुदर्शन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी भी की। उन्होंने राहुल तेवतिया (आठ गेंद में नाबाद 23) के साथ 14 गेंद में 35 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया। पंजाब की ओर से कागिसो रबाडा और हर्षल पटेल दोनों ने चार-चार ओवर में समान 44 रन लुटाए। रबादा को दो जबकि हर्षल को एक विकेट मिला।