Placeholder canvas

IPL 2023 SRH vs MI: मुंबई और हैदराबाद में हैट्रिक की होड़, जानें किसका पलड़ा है भारी

IPL 2023 के अब तक के सफर में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (IPL 2023 SRH vs MI) का सफर बिल्कुल एक सा रहा है। दोनों ही टीमों को सीजन के शुरुआती दो मुकाबलों में हार मिली। उसके बाद बैक टू बैक दो मुकाबले जीते। इस तरह दोनों ने अब तक खेले 4-4 मैचों में 2 जीते और 2 हारे हैं। और, अब आज IPL 2023 में पहली बार एक दूसरे के सामने हैं।

हैट्रिक की होड़ में कौन दर्ज करेगा जीत नंबर 10?

मुंबई और हैदराबाद (IPL 2023 SRH vs MI) दोनों के सामने अब जीत के मूमेंटम को बनाए रखने की चुनौती है। उनके बीच जीत की हैट्रिक लगाने की होड़ रहेगी। लेकिन अफसोस कि इस इरादे में दोनों टीमों में से किसी एक को ही आज कामयाबी मिलेगी। लेकिन, जो जीतेगा उसे ना एक नंबर, ना दो नंबर बल्कि 10 नंबर जीत मिलना पक्का है।

IPL में SRH vs MI

अब आप सोच रहे होंगे कि ये 10 नंबर जीत क्या है। तो उसके लिए आपको इतिहास में चलकर इन दो टीमों (IPL 2023 SRH vs MI) के बीच खेले मुकाबलों पर गौर करना होगा। IPL इतिहास में दोनों टीमें 18 बार भिड़ी हैं, जिसमें मुंबई हो या हैदराबाद, दोनों ने ही 9-9 मैच जीते हैं। यानी अब तक टक्कर बराबरी की रही है। लेकिन, आज होने वाले 19वें मैच में जो भी जीतेगा उसे हासिल होगी जीत नंबर 10।

पिच के मिजाज से मेल खाती टीमों की ताकत

मुकाबला हैदराबाद में है, जहां की पिच पर रन बरसेंगे। यानी मैच का फैसला बल्लेबाज ही करते नजर आएंगे। अपने-अपने पिछले मैच में KKR को रौंदकर भिड़ने जा रही दोनों टीमों (IPL 2023 SRH vs MI) में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच पलट सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के खेमें के लिए अच्छी खबर ये है कि पिछले मैच में हैरी ब्रूक शतक जड़कर और कप्तान एडेन मार्रक्रम अर्धशतक जड़कर रंग में आ चुके हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए भी सूर्यकुमार य़ादव का फॉर्म में आना किसी गुड न्यूज से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 RCB vs CSK: मैक्सवेल-डुप्लेसिस की तूफानी पारी बेकार, धोनी ब्रिगेड ने हाई स्कोरिंग मैच में बैंगलोर को दी मात

हैदराबाद में भिड़ सकते दो जुड़वां भाई

इस मैच में दो जुड़वां भाई मार्को और डुआन भी आमने सामने हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मार्को जानसन आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं, जबकि उनके भाई डुआन जानसन ने 22वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया है।

कप्तान एडेन मार्कराम ने इन दोनों मैचों में दूसरे छोर से उपयोगी योगदान दिया। उन्होंने पिछले दो मैचों में 50 आर 37 रन बनाए। गेंदबाजों में स्पिनर मयंक मारकंडे ने सनराइजर्स की तरफ से अब तक सर्वाधिक छह विकेट लिए हैं जबकि उमरान मलिक, मार्को यानसन और भुवनेश्वर कुमार ने भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा है।

टीम इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, रिले मेरेडिथ नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, डुआन यानसन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।

सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसीन और अनमोलप्रीत सिंह।