आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (IPL 2023 RR vs PBKS) ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले को पंजाब ने 5 रनों से अपने नाम किया। पहले बैटिंग करते हुए शिखर धवन की टीम ने 4 विकेट पर 197 रन बनाए। जवाब में राजस्थान के बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए। टीम 20 ओवर में 192 रन ही बना सकी। यह टूर्नामेंट में पिछले साल की रनरअप राजस्थान की पहली हार है।
पंजाब ने की थी तूफानी शुरुआत
सलामी बल्लेबाजों कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों से पंजाब किंग्स (IPL 2023 RR vs PBKS) को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। धवन ने 56 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 86 रन की पारी खेलने के अलावा प्रभसिमरन (34 गेंद में 60 रन, सात चौके, तीन छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए 90 और जितेश शर्मा (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी भी की। रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
प्रभसिमरन ने पारी के दूसरे ओवर में केएम आसिफ पर छक्के के साथ अपने तेवर दिखाए और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में तीन चौकों और एक छक्के से 19 रन जोड़े। धवन ने भी ट्रेंट बोल्ट पर लगातार दो चौके मारे। प्रभसिमरन ने अश्विन पर लगातार दो चौकों से पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। पंजाब ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 63 रन बनाए। प्रभसिमरन ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर दो रन के साथ सिर्फ 28 गेंद में पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। प्रभसिमरन ने बोल्ट पर एक और छक्का जड़ा लेकिन होल्डर की गेंद पर जोस बटलर को कैच दे बैठे।
यह भी पढ़ें: कार बाजार में तहलका मचाने आ रही Maruti Alto का नया मॉडल, लुक में SUV गाड़ियों को दे रही टक्कर
धवन के शॉर्ट से भानुका हुए चोटिल
भानुका राजपक्षे सिर्फ एक रन बनाने के बाद धवन के शॉट पर गेंद दाएं हाथ में लगने से रिटायर्ड हर्ट हो गए। जितेश शर्मा ने चहल पर दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया जबकि इसी ओवर में धवन ने भी गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। धवन ने चहल पर लगातार दो चौकों के साथ 36 गेंद में 48वां आईपीएल अर्धशतक बनाया। उनके नाम पर आईपीएल में 50 रन से अधिक के 50 स्कोर हो गए। वह डेविड वार्नर और विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं।
जितेश हालांकि चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर रियान पराग को कैच दे बैठे। चहल इसके साथ ही ड्वेन ब्रावो के बाद आईपीएल के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए। अश्विन ने इसके बाद सिकंदर रजा (01) को बोल्ड किया लेकिन धवन ने अंतिम ओवरों में कुछ अच्छे शॉट खेले। राजस्थान के लिए जेसन होल्डर ने 2 जबकि चहल और अश्विन ने 1-1 विकेट लिये।
हेटमायर और जुरेल की तूफानी बैटिंग
जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स (IPL 2023 RR vs PBKS) ने लगातार विकेट खोये। जोस बटलर की जगह सलामी बल्लेबाज करने उतरे अश्विन खाता भी नहीं खोल पाए। पारी की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले यशस्वी 11 और जोस बटलर 19 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन ने 25 गेंद पर 42 जबकि रियान पराग ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए। लेकिन देवदत्त पड्डीकल पिच पर जूझते रहे। उन्होंने 21 रन बनाने के लिए 26 गेंदों का सामना किया।
आखिरी 4 ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 69 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर ध्रव जुरेल और शिमरोन हेटमायर थे। 17वें ओवर में दोनों ने 16, 18वें ओवर में 19 और 19वें ओवर में 18 रन बना दिये। आखिरी ओवर में सैम करेन के खिलाफ उन्हें 19 रन बनाने थे। लेकिन सटीक गेंदबाजी के सामने राजस्थान 10 रन ही बना पाई। पंजाब ने मुकाबले को 5 रनों से अपने नाम कर लिया। नाथन एलिस ने 30 रन देकर बटलर, सैमसन, रियान पराग और पड्डीकल के विकेट लिये।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.