IPL में आज (15 अप्रैल) के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (IPL 2023 RCB vs DC) की टक्कर है। दोनों ही टीमें फिलहाल हार की पटरी पर चल रही हैं।
RCB ने इस IPL सीजन की शुरुआत तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ की थी लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में उसे बैक टू बैक हार मिली। दिल्ली कैपिटल्स की हालत और भी ज्यादा खराब है। इस टीम को इस सीजन में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। दिल्ली ने चार मैच खेले हैं और चारों में उसे एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज के मैच (IPL 2023 RCB vs DC) में यह दोनों टीमें हार की पटरी से उतरकर जीत की पटरी पर आने के लिए पूरा दमखम लगाती नजर आएंगी।
इस मुकाबले (IPL 2023 RCB vs DC) में आरसीबी का पलड़ा दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले थोड़ा हावी नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि टू हेड रिकॉर्ड और हालिया परफॉर्मेंस से लेकर खिलाड़ियों की फॉर्म तक सारी चीजें RCB के पक्ष में जाती हुई नजर आ रही हैं।
फॉर्म में है RCB का टॉप ऑर्डर
RCB की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। RCB के टॉप-3 यानी डुप्लेसिस, कोहली और मैक्सवेल इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इस टीम में दिनेश कार्तिक और शाहबाज़ अहमद जैसे मैच फिनिशर भी हैं। हालांकि इस टीम के मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इस सीजन में कुछ खास रंग नहीं बिखेरा है।
बॉलिंग में अच्छा संतुलन
RCB की तेज और स्पिन गेंदबाजी में भी अच्छा संतुलन मौजूद है। स्पिन विभाग में जहां वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद और मैक्सवेल मोर्चा संभालेंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी सिराज, पार्नेल और हर्षल पटेल के कंधों पर होगी। वैसे, इस सीजन में अब तक RCB की गेंदबाजी औसत दर्जे की रही है।
दिल्ली में इक्का-दुक्का खिलाड़ी ही कर पा रहे परफॉर्म
दिल्ली कैपिटल्स के पास भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है लेकिन फिलहाल इस टीम के इक्का-दुक्का खिलाड़ी ही अच्छा परफॉर्म कर पा रहे हैं। बल्लेबाजी में महज डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल चमके हैं तो गेंदबाजी में एनरिक नॉर्खिया और मुकेश कुमार प्रभावी रहे हैं। टीम को अगर जीत की पटरी पर आना है तो अन्य खिलाड़ियों को भी बेहतर करना होगा।
दिल्ली में फाइटिंग स्किल्स की कमी
इस टीम के पिछले मुकाबलों में फाइटिंग स्किल्स की कमी नजर आई है। टीम में जोश, जज्बा और जुनून जैसी जरूरी चीजें भी गायब नजर आई हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन को अपने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में सबसे अच्छी बात यह होगी कि इसमें स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श की वापसी हो गई है। वह पिछले दो मैचों से उपलब्ध नहीं थे।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी हावी है RCB
RCB की टीम का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए 29 मुकाबलों में RCB ने 17 जीते हैं और दिल्ली के हिस्से 10 जीत आई है। पिछले तीन मुकाबले भी RCB के नाम ही रहे हैं। ऐसे में आंकड़े भी RCB का पलड़ा भारी बता रहे हैं।
ओवरऑल सारांश यह है कि आज का मैच कड़ी टक्कर का रहने वाला है। यहां जीतने की दावेदारी में RCB थोड़ी आगे जरूर है, लेकिन दिल्ली की टीम भी पलटवार करने का दमखम रखती है।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.