Placeholder canvas

IPL 2023 PBKS vs RCB: सिराज ने की कातिलाना गेंदबाजी, जीत की पटरी पर लौटी बैंगलोर, पंजाब के ‘शेर’ हुए ढेर

IPL 2023 PBKS vs RCB: अपने ओपनर्स के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को आईपीएल के 27वें मैच में मात दी।

आरसीबी की ये सीजन में छह मैच में तीसरी जीत है जबकि पंजाब की इतने ही मैच में तीसरी हार। बैंगलोर की जीत (IPL 2023 PBKS vs RCB) में कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने शानदार अर्धशतक जड़े तो मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए बैंगलोर ने स्कोरबोर्ड पर चार विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। जवाब में पूरी पंजाबी टीम 18.2 ओवर में महज 150 रन पर ही सिमट गई और लक्ष्य से 24 रन दूर रह गई।

सिराज की घातक गेंदबाजी

पंजाब किंग्स (IPL 2023 PBKS vs RCB) ने अपना रन चेज शुरू किया ही था, तभी सिराज ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर विकेट झटक लिया। जोरदार अपील को अंपायर नहीं जरूर ठुकराया, लेकिन कप्तान विराट ने डीआरएस लेने में गलती नहीं की और टीवी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू की अपील को सही पाते हुए नए बल्लेबाज अथर्व को आउट दे दिया।

यह भी पढ़ें: Tata Altroz iCNG: टाटा ने बना दिया एक और रिकॉर्ड, लॉन्च की ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी वाली देश की पहली कार

तीसरे, चौथे और छठे ओवर तक तो पंजाब अपने चार अहम बल्लेबाजों को खो चुका था, जिसमें मैथ्यू शॉर्ट्स, लियाम लिविंगस्टोन और हरप्रीत भाटिया शामिल थे। 10वें ओवर में कप्तान सैम करन भी रन आउट हो गए। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 30 गेंद में 46 रन बनाए। चार विकेट लेकर सिराज ने पर्पल कैप हथियाया जबकि वानिंदु हसरंग को दो विकेट मिले। हर्षल पटेल और वेन पर्नेल ने एक-एक शिकार किए।

विराट-फाफ की आतिशी पारी

फाफ डुप्लेसिस ने 56 गेंद में पांच छक्कों और पांच चौकों से 84 रन की पारी खेली तो उनकी जगह कप्तान की भूमिका निभा रहे विराट कोहली ने 47 गेंद में पांच चौके और एक छक्का मारते हुए 59 रन बनाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी हुई। इस जोड़ी के 17वें ओवर में टूटने के बाद टीम का कोई अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाया। पंजाब की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार सबसे सफल रहे जिन्होंने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस को एक-एक विकेट मिला।