Placeholder canvas

IPL 2023 PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

IPL 2023 PBKS vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में रोमांचक मुकाबला का दौर जारी है। गुरुवार रात भी मैच का नतीजा आखिरी ओवर में आया, जब राहुल तेवतिया ने चौका मारकर अपनी टीम गुजरात को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दिलाई।

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स (IPL 2023 PBKS vs GT) आठ विकेट पर 153 रन ही बना सकी। जवाब में गुजरात आसानी से जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन आखिरी दो ओवर में मैच का रुख पलटा। 20वें ओवर की जिम्मेदारी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज सैम करन के पास थी। शुरुआती चार गेंद में एक विकेट समेत सिर्फ तीन रन ही देने वाले करन को पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका मारकर एकबार फिर शानदार अंदाज में मैच फिनिश किया।

शुभमन गिल की फिफ्टी

मैच में शुभमन गिल ने 49 गेंद में सात चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (30 रन) ने तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह पर चार चौके जड़कर पंजाब किंग्स को पस्त करने की नींव रखी।

कागिसो रबाडा ने साहा (19 गेंद, पांच चौके) को आउट कर 100वां आईपीएल विकेट हासिल किया और गिल के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी खत्म की। साई सुदर्शन (19 रन) लय में आ ही रहे थे कि अर्शदीप ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (08) भी पवेलियन पहुंच गये। अंतिम ओवर में टीम को छह गेंद में सात रन चाहिए थे और सैम करन ने गिल को बोल्ड कर दिया। राहुल तेवतिया (05) ने फिर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी। डेविड मिलर 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani News: देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियां… नंबर एक पर अंबानी का दबदबा कायम

मोहित शर्मा का ड्रीम कमबैक

आईपीएल (IPL 2023 PBKS vs GT) में वापसी करने वाले अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटन्स के लिए पहली बार खेलते हुए 18 रन देकर दो विकेट झटककर प्रभावित किया। मोहम्मद शमी (44 रन देकर एक विकेट) ने अपनी टीम को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। राशिद खान, जोश लिटिल और अल्जारी जोसफ को भी एक एक विकेट मिला।

पंजाब किंग्स ने अंतिम पांच ओवर में 54 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए, जिसमें से दो खिलाड़ी 20वें ओवर में रन आउट हुए। इस स्कोर में उसके विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 25 जबकि सैम करन और शाहरूख खान ने 22-22 रन का योगदान दिया।

पंजाब की फ्लॉप बैटिंग

बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान शिखर धवन (08) और युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह धमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में आउट हो गये। मैथ्यू शॉर्ट 36 रन (24 गेंद, छह चौके, एक छक्का) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। पंजाब किंग्स ने पारी की दूसरी ही गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया। प्रभसिमरन खाता भी नहीं खोल सके और शमी की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में आसान सा कैच देकर आउट हुए।

धवन की बड़ी पारी खेलने की उम्मीद लिटिल ने तोड़ दी। पावरप्ले में पंजाब किंग्स (IPL 2023 PBKS vs GT) का स्कोर दो विकेट पर 52 रन था। पावरप्ले के बाद पंजाब किंग्स की रन गति में काफी तेजी से गिरावट आने लगी। पंजाब किंग्स ने 15.2 ओवर में 100 रन पूरे किये और इसी ओवर में सैम करन ने पारी का दूसरा छक्का राशिद खान की गेंद को मिडविकेट पर पहुंचाकर जड़ा। राजपक्षे ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और 17वें ओवर में जोसफ ने उनकी 20 रन की पारी को विराम लगाया।