IPL 2023 LSG vs RCB

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (IPL 2023 LSG vs RCB) के बीच 1 मई सोमवार को एक रोंमांचक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। इकाना स्पोर्टस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुई। यह लो स्कोरिंग इंकाउंटर आरसीबी के हक में रहा।

आरसीबी ने लखनऊ (IPL 2023 LSG vs RCB) को उन्हीं के घर में घुसकर 18 रन से हरा दिया। आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन भी नहीं बना पाई थी। इसके बावजूद वह यह मैच जीतने में सफल रहे। आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोमांच से भरपूर मैच में आखिर क्या-क्या घटा।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 127 रन

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बॉलिंग पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में आरसीबी गिरते-पड़ते निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाने में सफल रही। विराट कोहली (31), फाफ डु प्लेसिस (44) ने टीम को इस टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं लखनऊ के लिए 3 विकेट लेने वाले नवीन-उल-हक सबसे सफल गेंदबाज रहे। इसके अलावा रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा ने भी 2-2 विकेट अपने नाम की। कृष्णप्पा गौतम को भी एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: बॉस हो तो Mukesh Ambani जैसा, कर्मचारी को तोहफे में दिया 1500 करोड़ का 22 मंजिला घर

आरसीबी ने इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर किया डिफेंड

आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (IPL 2023 LSG vs RCB) के खिलाफ आईपीएल 2023 का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया है। लखनऊ के बल्लेबाज आरसीबी की खूंखार गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से फ्लॉप रहे। वह 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और 108 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गए, जिसके चलते वह 18 रन से मुकाबला हार गए। लखनऊ की तरफ से सर्वाधिक 23 रन कृष्णप्पा गौतम ने बनाए। वहीं जोश हेजलवुड और करण शर्मा ने 2-2 विकेट चटके। जबकि मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल को भी 1-1 सफलता मिली।

बैंगलोर की यह इस सीजन की पांचवी जीत थी। इस जीत के चलते वह अंक तालिका में पांचवे पायदान पर आ गए। वहीं लखनऊ की इस सीजन चौथी हार थी। बता दें कि प्वॉइंट्स टेबल में पांच टीमें 10 अंक के साथ हैं। सबके बीच में बस नेट रन रेट का ही फरक है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.