IPL 2023 Kkr Vs Srh: नया दिन, नई शुरुआत और नया रोमांचक मैच। आईपीएल में लगातार छठे दिन मुकाबला आखिरी ओवर तक पहुंचा। ईडन गार्डंस में खेले गए हाईस्कोरिंग मैच में ओपनर हैरी ब्रूक (55 गेंद में 100*) के शतक के बूते सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 23 रन से हरा दिया।
केकेआर (IPL 2023 Kkr Vs Srh) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 32 रन चाहिए थे, लेकिन रिंकू सिंह (31 गेंद में 58 रन) पिछले मैच वाला करिश्मा नहीं दोहरा पाए। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज आर्मी ने चार विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे। जवाब में नीतिश राणा (41 गेंद में 75 रन) और रिंकू सिंह की आतिशी फिफ्टी बेकार गई और कोलकाता निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाया।
यह भी पढ़ें: Tecno का फोल्डेबल फोन Phantom V Fold 5G लॉन्च, कीमत बाकी से आधी
हैरी ब्रूक ने ठोका सीजन का पहला शतक
हैरी ब्रूक ने पहले तीन ओवर में चार चौके और दो छक्के जड़कर आईपीएल में स्टाइल से आगमन किया, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 2023 Kkr Vs Srh) ने सत्र में सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की। सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, वह पहले तीन मैचों में केवल 29 रन ही बना सके थे, लेकिन उन्होंने आखिरकार लय हासिल कर 55 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के जड़े थे।
ब्रुक ने 45 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 32 गेंद में 50 रन पर पहुंचे। लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने अपनी ही गेंद पर उनके कैच करने का आसान मौका गंवा दिया था। ब्रुक जब 61 रन पर थे, तब उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट के फैसले को बदलवाया, उन्होंने न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज के इसी ओवर में पांच चौके जड़े। ब्रूक ने अंतिम ओवर में उमेश यादव पर एक रन लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया।
एक मैच में सबसे ज्यादा कैच छूटे
टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद केकेआर के क्षेत्ररक्षण ने उसे निराश किया क्योंकि केकेआर के कप्तान ऐडन मार्कराम ने भी 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली। ब्रुक और मार्कराम ने मिलकर 47 गेंद में 72 रन जोड़े। मार्कराम के आउट होने के बाद बायें हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (32 रन, 17 गेंद) ने ब्रुक का बखूबी साथ निभाया। इन दोनों ने 33 गेंद में 72 रन जोड़कर केकेआर की मुश्किल बढ़ायी।
हेनरिक क्लासेन ने छह गेंद में नाबाद 16 रन की उपयोगी पारी खेली। सुनील नारायण (चार ओवर में 28 रन) और आंद्रे रसेल (2.1 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट) को छोड़कर केकेआर का कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सका। रसेल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अपना ओवर पूरा नहीं कर सके।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.