IPL 2023 DC vs KKR

IPL 2023 DC vs KKR: अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 में पहली जीत हासिल कर ली है। टीम को इससे पहले खेले सभी 5 मैचों में हार मिली थी।

दिल्ली ने केकेआर (IPL 2023 DC vs KKR) पर 4 विकेट से जीत हासिल की। टॉस हारने के बाद खेलने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स को दिल्ली के गेंदबाजों ने 127 रन पर रोक दिया। जवाब में दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 33 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। लेकिन स्पिनर गेंदबाजों ने केकेआर की वापसी करवा दी। आखिरी ओवर में दिल्ली ने लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोलकाता की यह लगातार तीसरी हार है। यह मुकाबला बारिश की वजह से एक घंटे देरी से शुरू हुआ था।

पावरप्ले में गिरे केकेआर के तीन विकेट

केकेआर (IPL 2023 DC vs KKR) के लिये इंग्लैंड के बल्लेबाज रॉय ने मुकेश कुमार को दूसरे ओवर में दो चौके जड़कर टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की। लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर केकेआर ने लिटन दास (चार) के रूप में पहला विकेट गंवाया। फॉर्म में चल रहे वेंकटेश अय्यर खाता भी नहीं खोल सके और चौथे ओवर में एनरिच नॉर्किया का शिकार बने। केकेआर का स्कोर चौथे विकेट में 25 रन पर दो विकेट था। कप्तान नीतीश राणा को छठे ओवर में ईशांत शर्मा ने पवेलियन भेजा।

पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद केकेआर (IPL 2023 DC vs KKR) पर दबाव बन गया लेकिन दूसरे छोर से रॉय ने ढीली गेंदों को नसीहत देना जारी रखा। मनदीप 12 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हुए। ‘वंडर ब्वॉय’ रिंकू सिंह क्रीज पर आये और अक्षर को चौका जड़कर अपने तेवर जाहिर भी किये। 10वें ओवर में कुलदीप यादव का स्वागत रॉय ने छक्का लगाकर किया। रिंकू से पारी को तेजी देने की उम्मीद थी लेकिन छह रन बनाकर अक्षर की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग में ललित यादव को कैच देकर लौटे। आंद्रे रसेल और रॉय ने संभलकर खेला।

आखिरी ओवर में रसेल का हैट्रिक छक्का

केकेआर के लिये सर्वाधिक 43 रन जैसन रॉय ने बनाये जिनकी पारी का अंत 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने किया। कुलदीप ने अगली ही गेंद पर अनुकूल रॉय (0) को पगबाधा आउट किया हालांकि हैट्रिक लेने से चूक गए। खराब फॉर्म से जूझ रहे आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर में मुकेश को तीन छक्के जड़कर केकेआर को कुछ सम्मानजनक स्कोर दिया। रसेल 31 गेंद में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। वरूण चकवर्ती पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए।

वॉर्नर ने ठोकी फिफ्टी

दिल्ली के लिये पृथ्वी साव का खराब फॉर्म जारी रहा और वह 13 रन बनाकर पांचवें ओवर में वरूण की गेंद पर बोल्ड हो गए। वॉर्नर ने छठे ओवर में सुनील नारायण को चार चौके लगाकर दिल्ली के 50 रन पूरे किये।अगले ओवर में अनुकूल ने सिर्फ एक रन दिया और मिशेल मार्श को काफी परेशान भी किया। अगले ओवर में केकेआर के कप्तान राणा ने खुद गेंद संभाली और दबाव में दिख रहे मार्श (दो) को आउट किया। अनुकूल ने अपने अगले ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट लिया लेकिन दूसरे छोर से वॉर्नर के बल्ले से रन लगातार निकलते रहे।

उन्होंने 11वें ओवर में अनुकूल को चौका लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में उनका 59वां पचासा था। वॉर्नर की पारी का अंत वरूण ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर किया और यह ओवर भी मैडन डाला। वार्नर ने अपनी पारी में 11 चौके लगाये।

वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाये लेकिन आखिर में अक्षर पटेल (22 गेंद में 19 रन) ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। केकेआर के गेंदबाजों खासकर कप्तान राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कम स्कोर पर भी आखिरी ओवर तक टीम को मैच में बनाये रखा। राणा ने चार ओवर में 17 रन देकर और वरूण चक्रवर्ती ने 16 रन देकर दो विकेट लिये। अनुकूल रॉय ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाये।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.