टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया और लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है.

टीम इंडिया की जीत के स्टार मोहम्मद शमी और विराट कोहली रहे, जिन्होंने अपने-अपने दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया का काम तमाम करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. शमी ने जहां 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर रोका, वहीं कोहली (84) भले ही शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने टीम एक बार फिर टीम इंडिया के लिए रन चेज की सफलतापूर्वक कमान संभाली.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने 14 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफलता हासिल की. वर्ल्ड कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और फिर खिताब भी जीता था. इस बार टीम इंडिया ने खिताब के और करीब आकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. साथ ही टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार (इससे पहले 2013 और 2017) इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर हैट्रिक भी कर ली.

शमी-वरुण ने बड़े स्कोर से रोका

मंगलवार 4 मार्च को खेले गए इस पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आधी ताकत के बावजूद दमदार प्रदर्शन किया. पहले ही कई खिलाड़ियों को खो चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम 21 साल के नए ऑलराउंडर कूपर कॉनोली (0) के साथ उतरी लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके. मगर दूसरी ओर से भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो रहे ट्रेविस हेड (39) ने फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर फिर मुश्किल में डाल दिया था लेकिन वरुण चक्रवर्ती (2/49) ने यहां भी अपना कमाल दिखाया और उन्हें पवेलियन लौटा दिया.

इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (73) ने एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन शमी ने शतक से पहले ही उन्हें बोल्ड कर भारत की वापसी कराई और ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर की उम्मीदों को झटका दिया. आखिर में एलेक्स कैरी ने भी एक बार फिर तेज पारी खेली और 61 रन बनाए. मगर 48वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने उन्हें रन आउट कर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में 15-20 अतिरिक्त रनों की संभावना को भी खत्म कर दिया. टीम इंडिया के लिए शमी ने 3 जबकि रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए.

कोहली ने फिर संभाली रन चेज की कमान

टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने भी तेज शुरुआत की लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 ओवरों में दो बार कैच छोड़कर शुरुआती दबाव बनाने का मौका गंवा दिया. हालांकि, जल्द ही शुभमन गिल को बेन ड्वारशुइस ने बोल्ड कर पहली सफलता दिलाई और फिर रोहित (28) का कैच छोड़ने वाले कॉनोली ने अपने पहले ही ओवर में उन्हें आउट कर गलती को सुधारा. ऐसे में नजरें विराट कोहली पर थीं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चेज करते हुए शतक लगाया था और टीम को जीत दिलाई थी. कोहली के साथ एक बार फिर ये काम करने आए श्रेयस अय्यर, जिन्होंने फिर एक अर्धशतकीय साझेदारी की.

दोनों ने टीम इंडिया को संभालकर जीत की बुनियाद तैयार कर दी थी. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े. इस दौरान कोहली ने अपना 73वां अर्धशतक भी जमाया. श्रेयस (45) के आउट होने के बाद आए अक्षर (27) ने भी कोहली के साथ स्कोर को आगे बढाया लेकिन नाथन एलिस ने उन्हें बोल्ड कर मैच को रोमांचक बनाया. इसके बाद राहुल और विराट ने 47 रन की साझेदारी कर जीत पक्की कर दी. हालांकि कोहली शतक से चूक गए लेकिन फिर आए हार्दिक (28) और राहुल (42 नाबाद) ने तेजी से छक्के-चौके बरसाकर टीम को जीत दिलाई.

सचिन कुमार गौतम, Newzbulletin.in में बतौर न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। मूल रूप से दिल्ली-NCR से ताल्लुक रखते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उन्हें 8 साल से अधिक का अनुभव है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम किया है। किताबों और ऐतिहासिक चीजों में दिलचस्पी है। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सचिन गौतम को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।