Placeholder canvas

IND vs SL: आखिरी ओवर में श्रीलंका से भी हारा भारत, अब एशिया कप से बाहर होने का खतरा

IND vs SL Asia CUP 2022: टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो (India vs Sri Lanka Super 4 Match) के मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

भारत द्वारा दिए गए 174 रनों के टारगेट को श्रीलंका (IND vs SL Asia CUP 2022) ने आखिरी ओवर में हासिल किया। इसी के साथ टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के चांस काफी कम हो गए हैं और भारत एशिया कप से लगभग बाहर हो गया है।

श्रीलंका ने इस मैच (IND vs SL Asia CUP 2022) में 6 विकेट से जीत दर्ज की, जब श्रीलंका को 2 बॉल पर 2 रन चाहिए थे। तब अर्शदीप सिंह की बॉल को श्रीलंकाई बल्लेबाज हिट नहीं कर पाए, बॉल विकेटकीपर के पास गई वहां से थ्रो होकर बॉलर के पास आई और फिर से थ्रो करने के चक्कर में भारत दो रन दे बैठा और इसी के साथ मैच खत्म हो गया।

श्रीलंका को आखिरी ओवर में 7 रनों की ज़रूरत थी, अर्शदीप सिंह ने आखिरी तक टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए जोर लगाया। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।

अर्शदीप सिंह का आखिरी ओवर: (श्रीलंका को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे)

  • 19.1 ओवर: 1 रन
  • 19.2 ओवर: 1 रन
  • 19.3 ओवर: 2 रन
  • 19.4 ओवर: 1 रन
  • 19.5 ओवर: 2 बाई

अब फाइनल में कैसे पहुंच सकती है टीम इंडिया?

भारत ने एशिया कप 2022 में लगातार अपना दूसरा मुकाबला गंवाया है, पहले पाकिस्तान और अब श्रीलंका से मिली हार के बाद टीम इंडिया का एशिया कप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में रहने के लिए पूरी तरह से दूसरी टीमों पर निर्भर है, खासकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच पर सबकुछ निर्भर करेगा।

7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच है, अगर यहां पाकिस्तान की जीत होती है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और फिर उसका आखिरी मैच सिर्फ एक औपचारिकता रह जाएगा। ऐसे में भारत के फाइनल में पहुंचने के सिर्फ ये चांस हैं…

  • अफगानिस्तान अपने मैच में पाकिस्तान को हरा दे
  • भारत अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हरा दे
  • श्रीलंका भी पाकिस्तान को हरा दे
  • भारत का नेट रनरेट अफगानिस्तान और पाकिस्तान से बेहतर

एशिया कप की प्वाइंट टेबल

  • श्रीलंका- 2 मैच, 2 जीत, 4 प्वाइंट, 0.351 NRR
  • पाकिस्तान- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट, 0.126 NRR
  • भारत- 2 मैच, 2 हार, 0 प्वाइंट, -0.125 NRR
  • अफगानिस्तान- 1 मैच, 1 हार, 0 प्वाइंट, -0.589
  • श्रीलंका के ओपनर्स ने भारत को छकाया

श्रीलंका की इस मैच में जबरदस्त शुरुआत हुई और दोनों ओपनर्स ने भारत के बॉलर्स पर करारा प्रहार किया। श्रीलंका के ओपनर्स ने सिर्फ 12वें ओवर में 97 रनों की पार्टनरशिप की। पथुम निसांका ने 37 बॉल में 52 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। जबकि कुसल मेंडिस ने 37 बॉल में 57 रन बनाए।

जैसे ही श्रीलंका के ओपनर्स आउट हुए, टीम इंडिया की मैच में वापसी भी हुई। रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के स्पेल ने श्रीलंका को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवर में 34 रन दिए और 3 विकेट लिए, उन्होंने दोनों ओपनर्स के अलावा चरिथ असालंका को भी आउट किया।

वहीं इस मैच में टीम में शामिल किए गए रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवर में 32 रन दिए और एक विकेट लिया। अश्विन ने दनुष्का गुनाथिलका (1 रन) को अहम मौके पर आउट कर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला। हालांकि, अंत में जाकर टीम इंडिया की हार ही हुई।

रोहित के अलावा सब रहे फेल

टीम इंडिया को इस मैच में पहले बैटिंग का न्योता मिला और उसकी शुरुआत फिर खराब ही रही। केएल राहुल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इस बार टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया। रोहित ने ताबड़तोड़ 72 रन बनाए और लंबे वक्त के बाद फुल फ्लो में दिखे। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 5 चौके, 4 छक्के लगाए।

लेकिन कप्तान रोहित के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। पूर्व कप्तान विराट कोहली ज़ीरो के स्कोर पर आउट हुए, जबकि हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत 17-17 के स्कोर पर आउट हुए। रोहित का साथ कुछ देर के लिए सिर्फ सूर्यकुमार यादव ने निभाया जिन्होंने 34 रनों की पारी खेली।

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरी ओर से विकेट गिरे तो अंत में जाकर भारत के रनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। ऐसे में अंत में जाकर भारत की पारी 173 के स्कोर पर खत्म हुई।