IND vs NZ T20I
IND vs NZ T20I

IND vs NZ T20I: टीम इंडिया (Team India) के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत हो गई है। हालांकि इसका आगाज अच्छा नहीं और पहला ही मैच बारिश के कारण धुल गया और टॉस तक नहीं हो पाया।

मैच (IND vs NZ T20I) से पहले ही बारिश की आशंका जताई जा रही थी, जो सही साबित हुई और मैच नहीं हो पाया। इस बीच टीम इंडिया (Team India) एक नया कीर्तिमान रचने के करीब थी, लेकिन बारिश ने खलल डालकर इस रिकॉर्ड को बनने ही नहीं दिया। अब सीरीज का दूसरा मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा, उम्मीद की जानी चाहिए कि यहां से तो कम से टीम इंडिया विजयी आगाज कर सके। मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन बारिश के कारण सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। अब दो दिन का इंतजार करना पड़ेगा।

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को लगातार 8 मैचों में दी है मात

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20I) के बीच अब तक जो आपसी सीरीज हुई है, उसमें टीम इंडिया (Team India) लगातार आठ टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय टीम जीत चुकी है। अगर आज मैच होता और टीम इंडिया इसे जीतने में कामयाब हो जाती तो नौ मैच लगातार जीतने वाली टीम बन जाती है, लेकिन इस लगातार जीत की विराम जरूर लग गया है।

यह भी पढ़ें: Kantara Box Office: कांतारा की आंधी में बॉलीवुड का निकला दम, 400 करोड़ से बस इतनी सी दूर

टीम इंडिया जब विराट कोहली की कप्तानी में साल 2020 में न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी, तब भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज के सभी मैच जीते थे, खास बात ये भी है कि आखिरी के दो मैच सुपर ओवर में गए थे, जिसमें भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।

इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत आई थी और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, तब भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में थी। भारत ने न्यूजीलैंड को तीनों मैचों में हराया था और सीरीज पर कब्जा किया था। यानी कुल मिलाकर आठ मैच। ये सिलसिला यहां भी जारी रह सकता था, लेकिन बारिश ने इस पर विराम लगा दिया।

टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है

टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल आराम पर हैं और इसीलिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma Show छोड़ने के बाद Sunil Grover के आए बुरे दिन! सड़क किनारे मूंगफली बेच रहे

इससे पहले भी हार्दिक पांड्या दो मैचों में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाया गया है। अब टीम इंडिया को अगले मैच का इंतजार करना होगा और टीम की कोशिश होगी अगला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई जाए।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.