IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: आस्ट्रेलिया में Border-Gavaskar Trophy पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो KL Rahul और Yashasvi Jaiswal जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद Australia ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.

Perth Test में बदला पिच का मिजाज

Perth Test के पहले दिन (22 नवंबर) जहां लग रहा था कि बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल है, वहीं दूसरे दिन (23 नवंबर) को भारत की दूसरी पारी में ओपनर्स Yashasvi Jaiswal और KL Rahul ने ऐसा रंग जमाया कि लगा ही नहीं कि यह वही पिच है, जहां भारतीय टीम 150 रनों पर लुढ़क गई थी.

Yashasvi Jaiswal और KL Rahul की शानदार बल्लेबाजी

दिन का जब खेल खत्म हुआ तो Yashasvi Jaiswal शतक (90 नॉट आउट) के करीब थे. वहीं KL Rahul (62 नॉट आउट) भी रंग जमा चुके थे. India और Australia के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से Perth में शुरू हुआ. मैच के दूसरे दिन आज (23 नवंबर) स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 172/0 है. कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है.

Border-Gavaskar Trophy में अनोखा इतिहास

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने आज अपनी दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. Yashasvi Jaiswal और KL Rahul ने दूसरी पारी के दौरान 20 साल बाद एक अनोखा इतिहास भी अपने नाम किया. दरअसल, Rahul और यशस्वी ने Australia में टेस्ट मैचों में शतकीय पार्टनरशिप की. इससे पहले साल 2004 में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ही पहले विकेट के लिए 123 रनों की पार्टनरशिप की थी.

पिच का बदलता मिजाज

वहीं दूसरे दिन पिच का मिजाज बदला-बदला दिखा. दूसरे दिन के खेल में केवल 3 विकेट गिरे, जो सभी Australia के थे. पिच के बदलते मिजाज से पूर्व क्रिकेटर Irfan Pathan भी हैरान दिखे. पिच के बदले हुए मिजाज पर तो Irfan Pathan ने तंज भी कसा और एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. Irfan ने पिच की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इतनी जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी चेंज नहीं होता जितनी जल्दी ये पिच बदली है.’

Australia की दूसरी पारी

इससे पूर्व Australia की दूसरी पारी 104 रनों पर समाप्त हुई. जिससे भारत को 46 रनों की बढ़त मिल गई. कुल मिलाकर Perth का Optus Stadium तेज गेंदबाजों के लिए पहले दो दिन स्वर्ग साबित हुआ, क्योंकि Border-Gavaskar Trophy के पहले टेस्ट में यहां गिरे सभी 20 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले. लेकिन जब भारतीय ओपनर्स ने दूसरे दिन बल्लेबाजी की तो ऐसा लगा ही नहीं कि पिच का मिजाज वही है, जो पहले दिन था.

भारतीय टीम का प्रदर्शन

Perth के Optus Stadium में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहली पारी में नितीश कुमार रेड्डी 41 रनों के साथ भारतीय टीम के सबसे बड़े स्कोरर रहे. Australia की ओर से Pat Cummins, Mitchell Starc और Mitchell Marsh ने दो-दो विकेट लिए, जबकि Hazlewood को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं. Australia की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले.

Bumrah की शानदार गेंदबाजी

जवाब में Australia की टीम दूसरी पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत की पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली. Bumrah ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, वहीं Harshit Rana को 3 और Mohammed Siraj को 2 विकेट मिले. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में Australia की ओर से पहली पारी में हाइएस्ट स्कोरर Mitchell Starc (26) रहे.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.