Placeholder canvas

‘माही’ की बेटी जीवा धोनी को फुटबॉलर मेसी ने अपनी साइन की टी-शर्ट की गिफ्ट, प्यार से लिखे दो शब्द

फीफा विश्व कप खत्म हुए 10 दिन का समय बीत गया है लेकिन फिर भी अभी इसका ख़ुमार लोगों के दिल से उतरा नही है. आप से बता दें कि इस बार के फीफा विश्व कप के फाइनल में अर्जेन्टीना ने फ्रांस को हरा दिया था. अर्जेटीना के इस जीत का जश्न भारत में भी मनाया गया, क्योंकि भारत लियोनल मेसी से बहुत प्यार करता है.

जीवा धोनी को मिली अर्जेन्टीना की जर्सी
इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है जिसमे वह लियोनल मेसी के साइन वाले एक टी-शर्ट को पहनी हुई नजर आ रही है. इस टी-शर्ट पर बताया जा रहा है कि लियोनल मेसी ने साइन किया हुआ है. इस शर्ट पर काले मारकर से लिखा हुआ है पारा जीवा, यानी जीवा के लिए.

 

अर्जेन्टीना की टी-शर्ट पहनकर जीवा धोनी बहुत ही प्रसन्न नजर आ रही है. यह फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

gvvvv

धोनी हैं फुलबाॅल के फैन
महेंद्र सिंह धोनी बचपन से ही फुलबाॅल के फैन रहे है. शुरू में तो धोनी एक फुटबालर ही बनना चाहते थे, लेकिन आकिस्मक रूप में क्रिकेट के विकेटकीपर बन गए. धोनी ने कैरियर के रूप में क्रिकेट को जरूर चुना लेकिन धोनी को जभी भी मौका मिलता है, वह फुटबाॅल खेलते हुए नजर आते हैं. प्रैक्टिस के दौरान धोनी अक्सर फुटबॉल खेलते हुए नजर आते हैं.

आप से बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी इस बार अंतिम बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. इस बार हर कोई धोनी का अंतिम आईपीएल यादगार बनाना चाहता है. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बनाया है.

वहीं धोनी ने भारत को एक बार टी-20 चैंपियन, एक बार 50 ओवर का चैंपियन बनाया और एक बार चैंपियन ट्राॅफी जीताया है. इसके अलावा एशिया कप में भी धोनी ने भारत को चैंपियन बनाय है.