IMG 03042022 235417 800 x 400 pixel
IMG 03042022 235417 800 x 400 pixel

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने 54 रनों से मात दी। इसी के साथ सीएसके ने हार की हैट्रिक भी लगाई। सीएसके को सीजन 15 के ओपनिंग मुकाबले में केकेआर ने हराया था, इसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने उन्हें धूल चटाई थी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था, मगर इस स्कोर के सामने सीएसके की पूरी टीम 126 रनों पर सिमट गई।

पंजाब के लिए बल्लेबाजी में धमाल मचाने वाले लियम लिविंगस्टो ने 60 रन बनाने के साथ दो विकेट भी लिए। पंजाब की यह टूर्नामेंट की दूसरी जीत है। सीएसके के लिए शिवम दूबे ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मयंक अग्रवाल 4 और राजपक्षे 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। पंजाब को दूसरे ओवर में ही 14 रन पर दो झटके लग चुके थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली टीम को संकट से निकाला।

इस दौरान लिविंगस्टोन ने 5 चौकों और इतने ही छक्के लगाए। इसके अलावा धवन ने 24 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। धवन और लिविंगस्टोन के बीच तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के विकेट गिरने के बाद पंजाब ताश के पत्तों की तरह ढह गई।  क्रिस जॉर्डन और प्रिटोरियस को 2-2 विकेट मिले।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.