Shradh 2024: पितरों की थाली मे भूलकर भी ना रखें ये चीज, कहीं हो ना जाएं नाराज

Shradh 2024: पितृपक्ष या श्राद्ध की शुरुआत हो गई है. इस साल पितृपक्ष 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेंगे. यदि आप भी श्राद्ध में अपने पितरों के लिए खाना बना रहे हैं तो उस दौरान कुछ सावधानियां जरूर बरतें.

दरअसल, कई बार हम अनजाने में पितरों के खाने में कुछ ऐसी चीज परोस देते हैं, जिससे वह नाराज हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में वह भोजन ग्रहण नहीं करते. आज हम आपको इस लेख के जरिए बताएंगे कि पितृ के खाने में किन चीजों का इस्तेमाल ना करें.

Shradh 2024: पितरों की थाली में क्या नहीं रखना चाहिए?

  • पितरों की थाली में पत्ता गोभी कभी नहीं परोसनी चाहिए. मान्यता है कि पत्ता गोभी परोसने से पितर रुष्ट हो जाते हैं और वह खाना ग्रहण नहीं करते हैं.
  • पितरों के खाने में पेठा नहीं परोसना चाहिए. इससे भी वे नापसंद करते हैं और जिस घर में पितृ पक्ष में यह बनता है. उस घर से पितर दुखी होकर जाते हैं.
  • पितरों के खाने में प्याज या लहसुन का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. वैसे भी पूजा से संबंधित किसी भी कार्य में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल वर्जित है.
  • श्राद्ध की खीर भूलकर भी भैंस के दूध से ना बनाएं. इसके लिए भी गाय के दूध का न इस्तेमाल करें.
  • पितरों का भोजन बनाते वक्त कभी भी चप्पल ना पहनें. पितरों को ऊंचा दर्जा दिया गया है. ऐसे में उनका खाना बनाने के कुछ नियम है, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है.
  • पितरों का खाना बनाते वक्त दिशा का भी ध्यान रखें. पूर्व की तरफ दिशा करके ही पितरों का खाना बनाएं.

ये भी पढ़ें : ये चार इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलेंगे 200 किमी, सरकार दे रही है सब्सिडी


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.