Placeholder canvas

खुशखबरी: अब Students को 15-15 हजार रुपये की स्कॉलरशिप, इस तरह करें अप्लाई

यदि आप या आपका कोई करीबी एक छात्र(Students) है तो यह खबर आपके काम की है। एसबीआई आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम  एसबीआई फाउंडेशन की एजुकेशन वर्टिकल – इंटीग्रेटेड लर्निंग मिशन (आईएलएम) के तहत एक पहल है

जिसके जरिए पूरे भारत में कम आय वाले परिवारों के मेधावी छात्रों(Students) को उनकी शिक्षा की सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम (स्कॉलरशिप प्रोग्राम) के तहत कक्षा 6 से 12 तक के छात्र(Students) एक वर्ष के लिए 15,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्राप्त करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है एसबीआई फाउंडेशन-

एसबीआई फाउंडेशन भारतीय स्टेट बैंक की सीएसआर (नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व) शाखा है। बैंकिंग से अलग सेवा की अपनी परंपरा के अनुरूप, एसबीआई इस फाउंडेशन के जरिए वर्तमान में भारत के 28 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, आजीविका और उद्यमिता, युवा सशक्तिकरण, खेल को बढ़ावा देने और सामाजिक-आर्थिक में योगदान करने के लिए काम करता है।

क्या है पात्रता-

कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले छात्र(Students) पात्र – आवेदकों को पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करने चाहिए – आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 3,00,000 रु से अधिक नहीं होनी चाहिए – ये सभी भारतीय छात्रों(Students) के लिए खुली हैl

क्या हैं फ़ायदे-

15,000 रु एक वर्ष के लिए दिए जाते हैं

किन दस्तावेज़ों की है जरूरत-

पिछले शैक्षणिक वर्ष की मार्कशीट-

सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड)

वर्तमान वर्ष प्रवेश प्रमाण (शुल्क रसीद / प्रवेश पत्र / संस्थान पहचान पत्र / वास्तविक प्रमाण पत्र)

आवेदक (या माता-पिता) का बैंक खाता डिटेल

आय प्रमाण (फॉर्म 16A / सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र / सैलेरी स्लिप आदि)

आवेदक का फोटो

कैसे आवेदन किया जाए –

इस लिंक (https://www.buddy4study.com/page/sbi-asha-scholarship-program) में नीचे दिए गए ‘एप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें

अपनी पंजीकृत आईडी के साथ बडी4स्टडी में लॉग इन करें और ‘एप्लिकेशन फॉर्म पेज’ पर जाएं

यदि आप पंजीकृत नहीं है तो अपने ईमेल / मोबाइल / जीमेल खाते के साथ बडी4स्टडी पर रजिस्ट्रेशन करें

अब आपको ‘एसबीआई आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022’ आवेदन पत्र पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा