Garud Puran: गरुड़ पुराण में बताया गया है कि हमारे द्वारा किए गए कर्मों का प्रभाव कई जन्मों तक बना रहता है. इंसान का अगला जन्म, उसके कर्मों के आधार पर पहले से ही निर्धारित हो जाता है. यह भी तय होता है कि अगला जन्म किस योनि में होगा और यह सब मृत्यु से पहले ही निश्चित हो जाता है.

आइए जानते हैं कि कैसे मनुष्य का अगला जन्म उसके जीवनकाल में किए गए कर्मों से पहले ही तय हो जाता है.

धर्म न मानने वाले का अगला जन्म

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग धर्म का अपमान करते हैं, धार्मिक ग्रंथों का अनादर करते हैं, या भगवान पर विश्वास नहीं करते, उनका अगला जन्म कुत्ते की योनि में होता है. वहीं, जो व्यक्ति अपने जीवन में बहुत ज्यादा भोजन करता है या किसी भी तरह का अन्न खा लेता है, उसका अगला जन्म सुअर की योनि में होता है. गरुड़ पुराण यह भी बताता है कि जिन लोगों की वाणी में कठोरता होती है और जो दूसरों को अपशब्द कहते हैं, उनका अगला जन्म बकरे की योनि में होता है.

बड़े भाई का अनादर करने वाले का अगला जन्म

गरुड़ पुराण में यह भी कहा गया है कि जो व्यक्ति अपने बड़े भाई का सम्मान नहीं करता या उन्हें अपमानित करता है, उसका अगला जन्म कौंच पक्षी के रूप में होता है. वहीं, जो लोग मित्रों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, उनका अगला जन्म गिद्ध के रूप में होता है. जो लोग दूसरों को मूर्ख बनाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करते हैं, उनका अगला जन्म उल्लू की योनि में होता है. इसके अलावा, जो लोग महिलाओं को परेशान करते हैं, उन्हें अगले जन्म में भेड़िये के रूप में जन्म लेना पड़ता है.

चोरी करने वाले का अगला जन्म

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग वस्त्रों की चोरी करते हैं, उनका अगला जन्म तोते की योनि में होता है. जो लोग सुगंधित चीजों की चोरी करते हैं, उन्हें अगले जन्म में छछूंदर बनना पड़ता है. अगर कोई व्यक्ति हत्या जैसा जघन्य अपराध करता है, तो उसे अगले जन्म में गधे के रूप में जन्म लेना पड़ता है.

इस प्रकार, गरुड़ पुराण के अनुसार, हमारे कर्म ही तय करते हैं कि हमारा अगला जन्म किस योनि में होगा. इसलिए जीवन में हमें ऐसे कर्म करने चाहिए, जिससे हमारा अगला जन्म बेहतर हो सके.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्रों पर आधारित है और केवल जानकारी देने के उद्देश्य से साझा की गई है. newzbulletin.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.