onffff
onffff

E Shram Card Registration: असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए मोदी सरकार ने केंद्र सरकार ने ई-श्रम योजना शुरू की है. इस योजना के जरिए सरकार हर वर्ग के श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देना चाहती है.

इसी के लिए पिछले साल श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया था. योजना के तहत हर तरह की सरकारी वित्तीय सहायता असंगठित श्रमिकों को दी जा रही है.

सरकार की इस योजना का फायदा उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. इसमें कोई भी श्रमिक अपने घर के सभी सदस्य का रजिस्ट्रेशन भी करा सकता है.

E Shram Card Registration: सरकार देगी 2 लाख रुपये का फायदा

यहां यह भी बता दें कि ई-श्रम योजना के तहत असंगठित श्रमिकों को अलग-अलग फायदे मिलते हैं. इसी के साथ कई और भी अहम् फायदे दिए जा रहे हैं. इस योजना से जुड़े श्रमिकों को आकस्मिक मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये तक का बीमा दिया जाएगा. इसके आलावा आंशिक विकलांगता पर 1 लाख और दुर्घटना कवरेज की सुविधा दी जा रही है.

 

 

E Shram Card Registration : कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं.
यहां आपको ‘Register on E-Shram’ पर क्लिक करना है.
इसके बाद अपने आधार कार्ड और कैप्चा से जुड़ा मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें.
OTP दर्ज करने के बाद आपके सामने ई-श्रम रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा.

 

इस फॉर्म को भरने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.
अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी OTP आएगा, जिसे दर्ज करें.
अंत में आपको एक बार फिर से फॉर्म में गलती ठीक करने का मौका मिलेगा.
यदि सबकुछ सही है तो आप फॉर्म को सबमिट कर दें.
अंत में आपकी स्क्रीन पर UAN Card जनरेट हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.