IMG 10042022 202358 800 x 400 pixel
IMG 10042022 202358 800 x 400 pixel

दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आइपीएल 2022 के 19वें लीग मैच में केकेआर के खिलाफ 45 गेंदों पर 61 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्के व 6 चौके जड़े। आइपीएल में ये डेविड वार्नर का 51वां अर्धशतक था। यही नहीं इस लीग में 5500 रन का आंकड़ा छूने वाले वो पहले ओवरसीज प्लेयर भी बन गए। 

आइपीएल में वार्नर ने 55वीं बार खेली 50 प्लस की पारी

 सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं और केकेआर के खिलाफ 61 रन की पारी खेलते हुए उन्होंने ये कमाल 55वीं बार किया। इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 47 बार ऐसा कमाल किया है तो वहीं शिखर धवन तीसरे स्थान पर हैं। 

आइपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले टाप 5 बल्लेबाज (Most 50+ scores in IPL)

55 – डेविड वार्नर

47 – विराट कोहली

46 – शिखर धवन

43 – एबी डिविलियर्स

41 – रोहित शर्मा

केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा बनाने वाले वार्नर दूसरे बल्लेबाज

आइपीएल में केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं और उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक कुल 975 रन बनाए हैं। वहीं आइपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वार्नर दूसरे नंबर पर हैं। इस लीग में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं जिन्होंने केकेआर के खिलाफ अब तक 1018 रन बनाए हैं।  

1018 रन- रोहित शर्मा vs KKR

975 रन- डेविड वार्नर vs KKR

948 रन- विराट कोहली vs CSK

945 रन- डेविड वार्नर vs PBKS

941 रन- शिखर धवन vs CSK

वार्नर के आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में अब तक 152 मैचों की इतने ही पारियों में 5514 रन बनाए हैं और इसमें 4 शतक व 51 अर्धशतक शामिल है। वो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इस वक्त पांचवें नंबर पर हैं। 


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.