Placeholder canvas

मंदिरों में फ्री लाउडस्पीकर बांट रहे अरबपति मोहित, ट्वीट कर लिखा सारे लाउडस्पीकर मंदिर में लगेंगे

New Delhi: लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुंबई से अरबपति बिजनेसमैन और बीजेपी नेता मोहित कम्बोज अब मंदिरों को फ्री में लाउडस्पीकर बांट रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पहले मंदिरों को फ्री में लाउडस्पीकर बांटने की बात कही थी। मोहित ने कहा था जिस किसी को भी लाउडस्पीकर मुफ्त में चाहिए वो उनसे संपर्क कर सकता है। मोहित के ट्वीट के बाद उनके पास करीब 9 हजार लाउडस्पीकर की अर्जी आई है। उन्होंने फ्री में बांटना भी शुरू कर दिया है। जिन लोगों ने लाउडस्पीकर के लिए अर्जी लगाई है उन्हें पूरा सेट फ्री में भेजा जा रहा है।

मोहित कम्बोज के मुताबिक पूरे देशभर से 9 हजार लाउडस्पीकर की अर्जी आई है। अभी इन अर्जियों पर काम चल ही रहा है। दो ऐसी कंपनियां हैं जिन्हें लाउडस्पीकर बनाने का काम दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि- हम जिन मंदिरों को लाउडस्पीकर भेज रहे हैं, हम उनसे गुजारिश करते हैं कि हाईकोर्ट के नियम के अनुसार ही लाउडस्पीकर बजाया जाए। ताकि लोगों को दिक्कत न हो।

बता दें कि मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र में राज ठाकरे के बयान के बाद सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने का मामला हर दिन तूल पकड़ता जा रहा है। राज ठाकरे के लाउडस्पीकर बंद की मांग को अरबपति मोहित कंबोज ने भी समर्थन दिया है। मोहित ने ट्वीट कर कहा था- जिस किसी को भी मंदिर में लाउडस्पीकर लगवाना हो वो मुझसे मांग सकते हैं। मैं उन्हें मुफ्त में लाउडस्पीकर दूंगा।

मोहित कंबोज का नाम अरबपति बिजनेस में लिया जाता है। वह बीजेपी के नेता भी हैं। उन्होंने मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बजाने वाले मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उनका कहना था कि मंदिर में लगाने के लिए जिसको लाउडस्पीकर चाहिए वो मुझसे फ्री मांग सकता है। सभी हिंदू की आवाज एक होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने जय श्री राम और हर हर महादेव का नारा भी लगाया।

बता दें कि राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि अगर मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाना बंद नहीं हुआ तो वह मस्जिद के ही सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे। उन्होंने मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद होने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि- मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में आखिर क्यों बजाए जाते हैं? इसे जल्द से जल्द रोका जाए। अगर इसे नहीं रोका गया तो इससे भी अधिक तेज आवाज में हम हनुमान चालीसा बजाएंगे। राज ठाकरे ने 3 मई तक का अल्टीमेटम भी दिया है, उनका कहना है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर 3 मई तक हट जाना चाहिए।