Haryana Election : विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने थामा कांग्रेस का हाथ, यहां से मिला टिकट

Haryana Election को लेकर इस वक्त हरियाणा में सियासी पारा हाई है. चुनाव से ठीक पहले ओलंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि बजरंग पूनिया को बादली सीट से मैदान में उतारने की संभावना है.

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते मेडल ना मिल पाने के बाद विनेश ने सन्यास ले लिया था. वह अब सियासत में अपनी जमीन तलाश रही हैं. दूसरी तरफ महिला पहलवानों के प्रदर्शन में मुखर रहे बजरंग पूनिया ने भी यही रास्ता अपनाया है.

जाट और किसान वोटरों पर कांग्रेस की निगाह

असल में कांग्रेस की नजरें जाट वोटों के साथ-साथ किसानों पर भी हैं. उसे लगता है कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के रहते वह इन दो वोट बैंक को अपने पक्ष में कर सकती है. इसके अलावा विनेश के नाम पर वह महिला वोटरों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश में जुटी हुई है.

बजरंग और विनेश के चेहरों पर खिलाड़ियों और युवा वोटरों को कांग्रेस अपनी तरफ करना चाहेगी. जिस तरह से विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर पहुंचीं और किसानों से बातचीत की, वह भी इसी कोशिश की दिशा में उठाया कदम लगता है.

टिकट कटते ही कई नेताओं ने छेड़ी बगावत, MLA व पूर्व मंत्री ने छोड़ी बीजेपी

बता दें कि हरियाणा में बड़ी संख्या में किसान जाट समुदाय से आते हैं. यहां के किसान पहले ही भाजपा से खफा हैं. एमएसपी पर लीगल गारंटी समेत कई मुद्दे हैं, जिसके चलते किसान नाराज हैं. वहीं, हाल ही में भाजपा एमपी कंगना रनौत ने किसानों को लेकर जो बयान दिया है, उसने किसानों का गुस्सा और भड़का दिया है. कांग्रेस इन सबका भरपूर फायदा उठाना चाहेगी.

कांग्रेस ने विनेश फोगाट को लेकर बनाई हाइप

विनेश फोगाट को लेकर कांग्रेस ने जबर्दस्त हाइप बना रखी है. इसकी शुरुआत तभी से हो गई थी जब विनेश पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन के चलते डिसक्वॉलीफाई हो गई थीं. कांग्रेस लगातार विनेश का समर्थन कर रही है. कई कांग्रेसी नेताओं ने तो फोगाट के डिसक्वॉलीफाई होने को साजिश तक बता डाला था.

वहीं, हरियाणा में भी उनके पक्ष में लगातार आवाजें बुलंद होती रहीं. इन आवाजों में हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हूडा से लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंदर सिंह हूडा भी शामिल रहे हैं. दीपेंदर हूडा तो विनेश के देश वापस लौटने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने भी पहुंच गए थे. वहीं, भूपिंदर सिंह हूडा ने उन्हें राज्यसभा से नामित करने की मंशा जताई थी. तभी स्पष्ट हो गया था कि कांग्रेस विनेश को लेकर सियासी मंसूबे बना रही है.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.