Vande Bharat Train : ट्रेन पर हथौड़ा मारता दिखा युवक, वायरल वीडियो देख लोगों का गुस्सा 7वें आसमान पर:पिछले कुछ दिनों से भारत में ट्रेनों में तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. दरअसल, इस वीडियों में एक शख्स वंदे भारत ट्रेन की खिड़कियों के कांच हथौड़े से तोड़ता दिख रहा है.
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना कहां और कब हुई. इस बीच, वीडियो वायरल होने पर लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हो रहा है जब देश भर में ट्रेनों में तोड़फोड़ की कई घटनाएं सामने आई हैं.
वंदे भारत ट्रेन को हथौड़े से मारता दिखा शख्स
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हथौड़े से वंदे भारत के कांच को तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. शख्स इतना बेखौफ है कि वह इस कारनामे का वीडियो भी बनवा रहा है. हैरान कर देने वाली बात है कि शख्स को ऐसा करने से कोई रोक भी नहीं रहा है. यह पहला मामला नहीं है जब वंदे भारत को नुकसान पहुंचाया गया हो. इससे पहले भी कई इलाकों में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं हुई हैं.
देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले को सजा दो
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में वीडियो को लेकर यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है.
अजमेरमें ट्रैक पर मिले सीमेंट ब्लॉक
पिछले एक सप्ताह के भीतर यूपी और राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर बड़ी साजिश रची गई. यूपी में जहां रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा गया, वहीं अजमेर में पटरियों के बीच दो बड़े सीमेंट ब्लॉक रखकर एक भरी हुई मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई. हालांकि, गनीमत रही कि दोनों ही घटनाओं में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और ट्रेन से टकराने के बाद सिलेंडर और सीमेंट ब्लॉक दूर जा गिरे.
कानपुर में भी ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश
सोमवार को कानपुर में भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी. इसके लिए पटरियों पर एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल की बोतल और माचिस रखी गई थी. इससे पहले राजस्थान के पाली जिले में अहमदाबाद-जोधपुर Vande Bharat Train को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी. रेलवे ने ऐसे मामलों में जांच करके कुछ लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की थी.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.