कल होगी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, अभ्यर्थी शामिल होने से पहले ले लें ये जानकारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2022 का आयोजन रविवार 05 जून, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा को लेकर देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। इससे पहले आयोग की ओर से परीक्षा का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसे डाउनलोड नहीं किया है, वे अपना प्रवेश पत्र संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC CSE Prelims 2022: 400 अंकों की होगी परीक्षा
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में कुल 400 अंकों के दो पेपर होंगे। इसमें पहला पेपर 200 अंकों के लिए सामान्य अध्ययन का होगा। इसमें विज्ञान, इतिहास, भूगोल, तकनीक और करेंट अफेयर्स आदि से सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, 200 अंकों के लिए सीसैट का पेपर होगा। इस पेपर में अंग्रेजी, एप्टिट्यूड आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे।

UPSC CSE Prelims 2022: परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें ख्याल-:
अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।
अभ्यर्थी प्रवेश पत्र लेकर ही केंद्र पर पहुंचे, बिना इसके उन्हें केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
अभ्यर्थी अपने साथ में एक वैद्य पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएं।
अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना न भूलें।

UPSC CSE Prelims 2022: परीक्षा में ये कार्य बिल्कुल न करें-:
अभ्यर्थी परीक्षा में देरी से न पहुंचें, अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में आस-पास में ताका झांकी या पूछताछ न करें।
अभ्यर्थी परीक्षा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या नकल की सामाग्री लेकर न जाएं।
अभ्यर्थी बिना आदेश लिए अपनी सीट को न छोड़ें।