Placeholder canvas

ये Loan दूर कर देगा आपकी सारी परेशानी, हर महीने नहीं देनी होगी EMI

कई बार ऐसी स्थिति आती है, जब आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में कई बार इंसान पर्सनल लोन(Loan) लेने की कोशिश करता है, क्‍योंकि इसमें बहुत ज्‍यादा फॉर्मेलिटीज नहीं होती. लेकिन अगर आपके पास थोड़ा भी समय है और एलआईसी की जीवन बीमा पॉलिसी है, तो आप ऐसा लोन(Loan) भी ले सकते हैं, जिसके लिए मासिक ईएमआई चुकाने का कोई झंझट नहीं होगा. शर्त बस इतनी है कि कम से कम 3 वर्ष तक उस पॉलिसी का सालाना प्रीमियम जमा होना चाहिए. इसके बाद ही आप उस लोन को लेने के लिए पात्र हो पाएंगे.

आर्थिक मामलों की सलाहकार दीप्ति भार्गव बताती हैं कि अगर आपने पॉलिसी का प्रीमियम लगातार तीन साल तक जमा किया है तो आपको जमा प्रीमियम का 44 फीसदी तक राशि लोन(Loan) के रूप में मिल सकती है. मान लीजिए कि आपने किसी प्रीमियम के तहत सालाना 60 हजार रुपए दिए, इस हिसाब से आप तीन साल में 1,80,000 हजार रुपए जमा करेंगे. ऐसे में आपको 44 परसेंट के हिसाब से आपको 79,200 रुपए लोन के तौर पर मिल सकते हैं. ऐसे ही लोन(Loan) की राशि जमा प्रीमियम के हिसाब से बढ़ती जाती है.

LIC  की पॉलिसी पर लिए लोन(Loan) पर आपको 10 प्रतिशत वार्षिक ब्‍याज देना पड़ता है. ये ब्‍याज हर छह महीने में जेनरेट होता है. लेकिन यहां आपके लिए अच्‍छी बात ये है कि आपको इस लोन(Loan) पर हर महीने ईएमआई चुकाने की टेंशन नहीं होती. आपके पास जैसे-जैसे पैसे जमा होते जाएं, आप उसके हिसाब से किस्‍त दे सकते हैं. लेकिन एक बात ध्‍यान रहे कि वार्षिक ब्‍याज इसमें जुड़ता रहेगा.

लोन(Loan) की राशि न चुकाने पर

एलआईसी की तरफ से जब आपको पॉलिसी पर लोन(Loan) दिया जाता है, तो पॉलिसी को गिरवी रख लिया जाता है. ऐसे में अगर आप लोन नहीं चुकाते हैं तो आपकी पॉलिसी के मैच्‍योर होने पर लोन का पैसा ब्‍याज के साथ काट लिया जाता है और बचा हुआ पैसा आपको दे दिया जाता है. लोन लेने के लिए आपको ओरिजिनल पॉलिसी, बैंक पास बुक की कॉपी, कैंसल चेक, आधार कार्ड कॉपी के साथ लोन फॉर्म जमा करना होता है. करीब एक हफ्ते बाद आपके अकाउंट में लोन का पैसा आ जाता है.