IMG 27052022 154436 800 x 400 pixel
IMG 27052022 154436 800 x 400 pixel

शादी का फंक्शन हो या कोई दूसरा कार्यक्रम उसमें डांस का तड़का तो लगता ही है. बच्चा हो बुजुर्ग हो या कोई युवा मौका मिलते ही वो डांस फ्लोर पर धमाका कर देता है. शादियों में देवर-भाभी से जुड़ी रस्में और डांस वीडियो खूब देखने को मिलते हैं.

सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े कंटेंट खूब अपलोड किए जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देवर और भाई खूब डांस कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शादी के फंक्शन में देवर पहले डांस कर रहा होता है और बाद में भाभी उसे ज्वाइन करती है.
भाभी का तगड़ा डांस
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शादी में पहले देवर डांस फ्लोर पर थिरक रहा होता है. वो सामने खड़ी भाभी को हल्के में ले रहा था. तभी भाभी भी मैदान में कूद गई और ऐसा डांस किया कि देवर भी चकित रह गया.

देवर-भाई की इस जोड़ी को जिसने भी देखा देखता रह गया. दोनों के डांस को इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी सराहा


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.