Placeholder canvas

बिना सुरक्षा Nano से ताज होटल पहुंचे रतन टाटा, स्टाफ बोला, सर ऐसे, Tata बोले- क्या मैं आम इंसान नहीं

टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा (Ratan Tata) हमेशा अपनी सादगी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब बुधवार को उन्होंने मुंबई में टाटा नैनो (tata nano) से ताज होटल पहुंचने के बाद एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे नैनो से आते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान रतन टाटा के साथ कोई बॉडी गार्ड भी नहीं है. वे कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर शांतनु नायडू साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे.

Tata nano लॉन्च के समय देश की सबसे सस्ती कार थी, लेकिन अगले 10 वर्षों में नैनो की बिक्री काफी कम होती चली गई. इसकी वजह मार्केटिंग फेलियर, सुरक्षा चिंता और सस्ती कारों की मांग में गिरावट थी.

उद्योगपति के इस सादगी भरे अंदाज को देखकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. वीडियो शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “हमें उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. इसके अलावा कई यूजर्स ने उन्हें “लीजेंड!” बताया. पॉकेट-फ्रेंडली टाटा नैनो को 2008 में लॉन्च किया गया था. रतन टाटा ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर भी शेयर की थी.

देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कभी लखटकिया कार टाटा नैनो (Tata NANO) को लॉन्च कर पूरे देश में तहलका मचा दिया था. बाद में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था. टाटा नैनो के प्रोडक्शन के पीछे की प्रेरणा के बारे में टाटा संस के मानद चैयरमैन ने कहा कि वे भारतीय परिवारों के लिए सड़क यात्रा को सुरक्षित बनाना चाहते थे. नैनो रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट था.