Placeholder canvas

Rojgar Mela 2023: पीएम मोदी आज 71 हजार युवाओं को सौंपेंगे ऑफर लेटर

Rojgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार को 71 हजार युवाओं को सरकारी विभागों में नौकरी का नियुक्ति पत्र देंगे। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होने वाले रोजगार मेले में वह इन नए कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, रोजगार मेले (Rojgar Mela 2023) का आयोजन देशभर में 45 स्थानों पर किया जाएगा। पिछले कुछ महीने से सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में मिशन मोड में स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम किया जा रहा है।

10 लाख नौकरी देने का ऐलान

पिछले साल जून महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम सरकारी पदों को भरते (Rojgar Mela 2023) हुए अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया था। इससे साफ था कि केंद्र सरकार 2024 से पहले उस क्षेत्र में सबसे बड़ा दांव खेलना चाहती है। नौकरी की कमी एक ऐसा क्षेत्र रहा है जिस पर विपक्ष हमेशा हमला करती रही है।

यह भी पढ़ें: नई Maruti Eeco ने उड़ाया गर्दा, स्टाइलिश लुक वाली ये 7 Seater कार बनी लोगों की पहली पसंद

साथ ही सरकार को इस मोर्चे पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पीएम मोदी का यह ऐलान सरकार और बीजेपी के लिए आम चुनाव से पहले बड़ा दांव माना जा रहा है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हर महीने रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांटने का सिलसिला शुरू किया है।

सभी ग्रेड के अधिकारी, कर्मचारी शामिल

इस समय जिन पदों पर नियुक्ति हो रही है उसमें सभी ग्रेड के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। इसमें देशभर से सेलेक्ट हुए इन युवाओं को ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक व टंकक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेनटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंसपेक्टर, नसिर्ंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, सहायक पंजीयक, सहायक प्रोफेसर आदि जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा।