Placeholder canvas

PM किसान योजना, इन किसानों के अटक सकते हैं पैसे

राज्य सरकारें हों या फिर केंद्र सरकार, दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई तरह की योजनाएं चला रहे हैं। गरीब वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए इन योजनाओं को चलाया जाता है। जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए। जरूरतमंद किसानों के लिए इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें आर्थिक मदद की जाती है।

इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। इस पैसे को सीधा किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है। अब तक 11 किस्त सरकार की तरफ से दी जा चुकी है, और सभी को 12वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन यहां पर सवाल ये है कि क्या सभी किसानों को किस्त के पैसे मिल पाएंगे या नहीं? तो चलिए जानते हैं कि आखिर किन किसानों के 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं।

इन किसानों के अटक सकते हैं पैसे:-

पहले ये किसान

पीएम किसान योजना के अंतर्गत अगर आपको किस्त के पैसे लेने हैं, तो आपको ई-केवाईसी करवानी होगी क्योंकि ये अनिवार्य है। अगर आप ये नहीं करवाते हैं तो आपको मिलने वाले किस्त के पैसे अटक सकते हैं।

ई-केवाईसी करवाना सरकार की तरफ से सभी पात्र किसानों के लिए अनिवार्य किया गया। वहीं, इसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 है। ऐसे में आप इस तारीख से पहले-पहले ई-केवाईसी जरूर करवा लें।