Placeholder canvas

शॉपिंग नहीं लुलु मॉल में कोई पढ़ने पहुंचा नमाज तो कोई पढ़ने गया सुंदरकांड, चार गिरफ्तार

लुलु माल में शुक्रवार शाम को सुन्दर काण्ड और नमाज पढ़ने पहुंचे चार लोगों को सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सुन्दर काण्ड पढ़ने पहुंचे तीन लोग हिन्दू समाज पार्टी के कार्यकर्ता है। जबकि चौथा आरोपित सआदतगंज से नमाज पढ़ने पहुंचा था।

सुन्दर काण्ड करने की चेतावनी को देखते हुये माल में सुबह से ही काफी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हिन्दू समाज पार्टी के लोग ने नमाज अदा करने को लेकर उठे विवाद के बाद सुन्दर काण्ड और हनुमान चालीसा पढ़ने की बात हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कही थी। इस वजह से ही पुलिस बल लुलु माल पर पहले से ही बढ़ा दिया गया था।

शुक्रवार सुबह हिन्दू समाज पार्टी के कार्यकर्ता वहां न जाने की बात को मान गये थे। पर, शाम को ये लोग फिर वहां जाने की बात करने लगे थे। इस पर ही तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया था। इनमें भदोही के योगी सरोज आजार, इटावा का गौरव गोस्वामी और जौनपुर का कृष्ण कुमार पाठक शामिल हैं।

पकड़ा गया चौथा आरोपित सआदतगंज निवासी अरशद अली है। बताया जाता है कि लुलु माल प्रबन्धन ने एडीसीपी राजेश के साथ महासभा के प्रवक्ता शिशिर से मुलाकात कर क्षमा भी मांग ली थी। इसके बाद ही महासभा ने सुंदरकाण्ड का पाठ करने के कार्यक्रम को रद कर दिया था। इस सम्बन्ध में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था।

हिन्दू समाज पार्टी की अध्यक्ष किरन को घर में नजरबंद किया गया
पुलिस ने हिन्दू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरन तिवारी को उनके खुर्शेदबाग स्थित आवास पर नजरबंद कर लिया गया था। किरन के पति कमलेश तिवारी की घर के अंदर हत्या कर दी गई थी। वहीं एडीसीपी ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ा करने वालों की पहचान करायी जा रही है। मॉल के अंदर के कई फुटेज भी खंगाले गये है।