Placeholder canvas

उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड: NIA की रिमांड खत्म, अदालत ने तीन आरोपियों को जेल भेजा

राजस्थान में उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड मामले के दो मुख्य आरोपियों सहित तीन आरोपियों को भी अदालत ने शनिवार ने जेल भेज दिया। ये तीनों आरोपी अब तक एनआईए की रिमांड पर थे।

कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कन्हैयालाल हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी एवं मोहम्मद गौस तथा अन्य आरोपी फरहाद को रिमांड अवधि समाप्त होने पर शनिवार को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद अदालत ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

12 जुलाई को कोर्ट ने बढ़ाई थी रिमांड
उल्लेखनीय है कि इस मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों को गत 12 जुलाई को अदालत में पेश किया गया था, जहां इनमें इन तीन आरोपियों की 16 जुलाई तक रिमांड बढ़ा दी गई थी जबकि आरोपी आसिफ, मोहसीन, वसीम अली एवं मोहम्मद मोहसिन को जेल भेज दिया गया था। बीते 28 जून को उदयपुर में कन्हैलायाल साहू की उनकी दुकान में उन पर हमला कर हत्या कर दी गई थी।