Placeholder canvas

पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां हीरा बा, शोक में डूबे पक्ष से लेकर विपक्ष तक

पीएम मोदी की मां हीरा बा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। इस दौरान पीएम मोदी ने ही अंतिम संस्कार के दौरान किए जाने वाले सभी संस्कारों को पूरा किया और मां हीरा बा की चिता को मुखाग्नि दी। हीरा बा ने सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली।

 

पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला पहुंचे श्मशान गृह
पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने श्मशान गृह पहुंचकर हीरा बा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त किया और पीएम मोदी को सात्वंना दी। शंकर सिंह वाघेला लंबे समय तक पीएम नरेंद्र मोदी के मित्र रहे हैं।

हीरा बा का पार्थिव शरीर सेक्टर 30 स्थित श्मशान गृह में पहुंच चुका है। पीएम मोदी मां के पार्थिव शरीर के पास मौजूद हैं। हीरा बा के पार्थिव शव को गांधीनगर महानगर पालिका के रथ से ले जाया गया। इस दौरान पीएम मोदी भी इसी गाड़ी में मौजूद रहे। श्मशान गृह में मोदी परिवार और गणमान्य व्यक्तियों के अलावा किसी को प्रवेश वर्जित है।

गुजरात के वडनगर में व्यापारियों ने हीरा बा के निधन पर गहरा शोक जताया है। व्यापारियों ने फैसला किया है कि वे आज पूरे दिन बाजार को बंद रखेंगे। व्यापारियों ने सर्वसम्मति से इस बारे में फैसला लिया।

मोदी परिवार के साथ श्मशान घाट पर कई हस्तियां मौजूद
गांधी नगर के सेक्टर-30 स्थित मुक्तिधाम में मोदी परिवार के साथ ही साथ तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद हैं। जहां परिवार में पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी, पंकज मोदी के साथ तमाम रिश्तेदार हैं तो वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह राजपूत, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, मुख्य सचिव पंकज कुमार और डीजीपी आशीष भाटिया की भी मौजूदगी देखी गई।

मोदी परिवार की अपील- लोग अपना काम करते रहें, बा की आत्मा की शांति के लिए करें प्रार्थना

पीएम मोदी के परिवार ने लोगों से अपील की है कि वे अपना काम करते रहें। मोदी परिवार ने कहा है कि बस बा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। इसके साथ ही लोगों से मुश्किल समय में साथ देने के लिए आभार भी व्यक्त किया।

 

सभी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और प्रतिबद्धताओं को रखें जारी- पीएम मोदी का परिवार

पीएम मोदी की मां के निधन के बाद परिवार का बयान सामने आया है। परिवार के सूत्रों ने कहा कि हम इस कठिन समय में उनकी प्रार्थनाओं के लिए सभी का धन्यवाद करते हैं। सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और प्रतिबद्धताओं को जारी रखें। हीराबा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।